गरुड़ में तीन बाइक सवारों पर झपटा गुलदार
गरुड़ क्षेत्र में गुलदार का आतंक जारी है। मंगलवार रात को तीन बाइक सवारों पर गुलदार ने हमला किया, जिसमें सभी घायल हो गए। इससे पहले भी दो बाइक सवारों पर हमला हुआ था। लोग दहशत में हैं और वन विभाग से गश्त...
गरुड़ क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। मंगलवार की रात एक फिर गुलदार ने तीन बाइक सवारों पर हमला कर दिया। इस हादसे में तीनों घायल हो गए। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। एक दिन पहले भी दो बाइक सवारों पर गुलदार ने हमला किया था। लगातार हो रहे हमलों से लेाग दहशत में हैं। रात में एक गुलदार फिर से सड़क पर घूमता देखा गया। मंगलवार की रात डंगोली से बैजनाथ की ओर आ रहे तीन युवकों पर आरएफसी गोदाम के पास गुलदार ने हमला कर दिया। 36वर्षीय भवानी पांडे पुत्र शंकरदत्त, 35वर्षीय गिरीश चंद्र पांडे पुत्र केशव पांडे, 32 वर्षीय नरेंद्र आर्य पुत्र प्रताप राम पर हमला कर दिया। भवानी पांडे ने बताया कि गुलदार ने अचानक हमला कर दिया अगर हम तीन लोग एक साथ नहीं होते तो बड़ी घटना हो जाती। आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ ने उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया। वहीं देर शाम मटेना सिल्ली मोटर मार्ग में भी गुलदार घूमते दिखाई दिया। एक हफ्ते पहले गुलदार टीट बाजार स्याल्दे टीट वार्ड में भी दिखाई दिया। समाज सेवी सुनील दोसाद, चंदन बोरा, दिनेश बिष्ट, हिमांशु खाती, दिनेश गोस्वामी ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की बात कही। रेंजर केवलानंद पांडे ने बताया कि गुलदार द्वारा घायल करने की सूचना मिली है। घायलों से संपर्क कर दिया है। उन्होंने लेागों से रात में अकेले नहीं जाने की भी अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।