Railway Station Renovation New Ticket Counter at Belha Devi Dham Junction आरक्षण टिकट भवन को तोड़ने से पहले बनेगा अस्थायी काउंटर, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsRailway Station Renovation New Ticket Counter at Belha Devi Dham Junction

आरक्षण टिकट भवन को तोड़ने से पहले बनेगा अस्थायी काउंटर

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में मां बेल्हा देवी धाम जंक्शन पर पुराने भवनों को तोड़कर नए भवनों का निर्माण हो रहा है। रेलवे अधिकारियों ने अस्थायी टिकट काउंटर बनाने की शर्त रखी है। नया टिकट भवन एयरपोर्ट काउंटर की तर्ज पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 16 April 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
आरक्षण टिकट भवन को तोड़ने से पहले बनेगा अस्थायी काउंटर

प्रतापगढ़, संवाददाता। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के कई पुराने भवनों को तोड़कर नए भवनों के निर्माण का कार्य चल रहा है। जंक्शन परिसर में करीब तीन बिस्वा जमीन पर बने आरक्षण काउंटर के पुराने भवन को जल्द ही तोड़ा जाएगा। तोड़फोड़ से पहले रेलवे के अफसरों ने अस्थायी काउंटर बनाने की शर्त रखी है। मां बेल्हा देवी धाम जंक्शन के एक दर्जन पुराने भवनों को पहले तोड़कर नया भवन बनाने का काम तेज हो गया है। इस माह के अंतिम सप्ताह तक परिसर में स्थित पुराने आरक्षण भवन को तोड़कर नया भवन निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। रेलवे के अफसरों ने आरक्षण काउंटर बंद होने से नुकसान की उम्मीद को देख कामकाज कर रही एजेंसी को टीनशेड केबिन का अस्थायी काउंटर बनाने की शर्त रखी है। परिसर में स्थित पार्क में पहले एजेंसी के कर्मचारी कम्प्यूटर, इन्वर्टर, जेनरेटर व यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थाई शेड प्लेटफॉर्म बनाएंगे। सभी उपकरण की अस्थायी काउंटर में शिफ्टिंग के बाद ही पुराने टिकट आरक्षण केंद्र को तोड़ा जाएगा।

एयरपोर्ट काउंटर की तर्ज पर बनेगा नया टिकट घर

आदर्श रेलवे स्टेशन के निर्माण में रेलवे के अफसरों के तय मानचित्र के अनुसार नए टिकट भवन का निर्माण एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाएगा। दो तल के टिकट भवन में पानी, शौचालय, कर्मचारियों के विश्रामगृह, यात्रियों की सुविधा के लिए बड़े हाल जैसे काउंटर बनेंगे। लगभग एक हजार लोगों की भीड़ को देख पूरे भवन को साउंडप्रूफ बनाया जाएगा। नए भवन में टिकट आवेदन की सुविधा के लिए चार काउंटर, जरनल ट्रेन का टिकट लेने की व्यवस्था के लिए चार काउंटर, एक महिला, एक दिव्यांग स्पेशल काउंटर भी बनेगा। टिकट भवन के बाहर की दीवारों पर कांच की केबिन लगाई जाएगी।

इनका कहना है

जंक्शन पर अलग-अलग भवनों का निर्माण चल रहा है। पुराने भवनों को तोड़ने का काम चल रहा है। पुराने टिकटघर को तोड़ने से पहले अस्थायी काउंटर की स्थापना कराई जाएगी।

मोहम्मद शमीम, स्टेशन अधीक्षक मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।