woman drown in river making reels uttarkashi mummy mummy screamed viral news उत्तरकाशी में रील बनाने के चक्कर में नदी में महिला डूबी, ‘मम्मी-मम्मी’ की निकलीं चीखें; और फिर...VIDEO, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़woman drown in river making reels uttarkashi mummy mummy screamed viral news

उत्तरकाशी में रील बनाने के चक्कर में नदी में महिला डूबी, ‘मम्मी-मम्मी’ की निकलीं चीखें; और फिर...VIDEO

  • उत्तरकाशी में गंगा मंदिर मणिकर्णिका घाट के समीप जल भरने गई महिला का पैर फिसलने से वह भागीरथी नदी में डूब गई। सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन टीमें मौके पर खोज एवं बचाव के लिए पहुंची।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीWed, 16 April 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on
उत्तरकाशी में रील बनाने के चक्कर में नदी में महिला डूबी, ‘मम्मी-मम्मी’ की निकलीं चीखें; और फिर...VIDEO

उत्तराखंड में एक महिला के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है। सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाने के शौक में महिला नदी में डूबकर लापता हो गई है। पुलिस की ओर से लापता महिला के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी में गंगा मंदिर मणिकर्णिका घाट के समीप जल भरने गई महिला का पैर फिसलने से वह भागीरथी नदी में डूब गई। सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन टीमें मौके पर खोज एवं बचाव के लिए पहुंची।

पुलिस और एसडीआरएफ टीमों की ओर से बोट से नदी में सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन अभी तक महिला लापता है। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, 35 वर्ष निवासी काठमांडू नेपाल निवासी विशेषता पत्नी पूर्णा शाही गंगा दोपहर में गंगा नदी के समीप जल भर रही थी।

जल भरने के दौरान वह रील्स भी बनाने लगगी थी, लेकिन तभी वह अचानक तेज बहाव की चपेट में आने से वह नदी में डूब गई। एसडीआरएफ, पुलिस टीम व बोट के द्वारा महिला खोजबीन जारी है। जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

महिला को नदी में डूबते देख निकलीं चीखें ‘मम्मी-मम्मी’

महिला को नदी में डूबते देख उसके बच्चा भी दहशत में आ गया था। मां को नदी में डूबता देख बच्चे की “मम्मी-मम्मी” की चीखें जोर-जोर से घाट में गूंजने लगी। लोगों का कहना था कि महिला कुछ ही पलों में लहरों में समा गई और फिर नजर नहीं आई।

घाटों पर पुलिस तैनात-जागरूकता पर फोकस

उत्तरकाशी पुलिस की ओर से गंगा घाटों पर जल पुलिस को तैनात किया गया है। एसडीआरएफ की भी संवदेनशील इलाकों में तैनात किया गया है। पुलिस द्वारा लोगों को घाटों में सतर्क रहने के लिए समय-समय पर जागरूक भी किया जाता है। नदी में उतरकर रील बनाने वालों के खिलाफ पुलिस का ऐक्शन भी होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।