Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGhaziabad Municipal Corporation Ensures Water Supply at Bus Stops Amid Heat Wave
गर्मी से बचने के लिए प्रमुख स्थलों पर पेयजल का इंतजाम होगा
गाजियाबाद नगर निगम का जलकल विभाग गर्मी को देखते हुए बस स्टॉप और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पानी की व्यवस्था करेगा। महाप्रबंधक केपी आनंद ने कहा कि इस बार अधिक गर्मी और हीट वेव की आशंका है। पानी से भरे...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 16 April 2025 04:14 PM

गाजियाबाद। नगर निगम का जलकल विभाग गर्मी को देखते हुए शहर के भीड़भाड़ वाले स्थान और बस स्टॉप पर पानी का इंतजाम करेगा। इस संबंध में जलकल विभाग के महाप्रबंधक केपी आनंद ने आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया इस बार ज्यादा गर्मी पड़ने की आशंका है। हीट वेव चलने की आंशका है। लोगों को इससे बचाने के इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया शहर के सभी बस स्टॉप और बाजार में पानी से भरे घड़े रखे जाएंगे ताकि लोग गर्मी में पानी का इस्तेमाल कर सके। इसके अलावा कुछ जगह पर टैंकर भी रहेंगे। उन्होंने बताया कि गर्मी में पानी की किल्लत नहीं रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।