जीईएम पर वित्त वर्ष में 5.42 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन
नई दिल्ली में, सार्वजनिक खरीद मंच ई-मार्केट प्लेस (जीईएम) ने वित्त वर्ष 2024-25 में 5.42 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन दर्ज किए। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह वृद्धि विभिन्न मंत्रालयों और सार्वजनिक...

नई दिल्ली। सार्वजनिक खरीद मंच ई-मार्केट प्लेस (जीईएम) के जरिये पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में 5.42 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन हुए। मुख्य रूप से विभिन्न मंत्रालयों और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों की खरीद बढ़ने से लेनदेन बढ़ा है। पोर्टल से वित्त वर्ष 2023-24 में 4.04 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन हुए थे। यह 2022-23 में 2.01 लाख करोड़ रुपये और 2021-22 में 1.06 लाख करोड़ रुपये था। आंकड़ों के अनुसार, पोर्टल के माध्यम से 2.13 लाख करोड़ रुपये के सामान और 3.29 लाख करोड़ रुपये की सेवाओं की खरीद की गई है। वर्ष 2016 में अपनी स्थापना के बाद से, जीईएम के माध्यम से कुल 13.41 लाख करोड़ रुपये से अधिक के 2.83 करोड़ से ज्यादा ऑर्डर हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।