Municipality in Pratapgarh Fails to Act Against Illegal Dumping of Sand and Gravel Traffic Issues Persist पार्किंगस्थल से लेकर प्रमुख सड़कों पर गिट्टी, रेत से अतिक्रमण, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsMunicipality in Pratapgarh Fails to Act Against Illegal Dumping of Sand and Gravel Traffic Issues Persist

पार्किंगस्थल से लेकर प्रमुख सड़कों पर गिट्टी, रेत से अतिक्रमण

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में कई प्रमुख सड़कों और नगर पालिका के पार्किंग स्थलों पर दुकानदारों ने रेत और गिट्टी डंप कर दी है। नगर पालिका कार्रवाई करने में विफल रही है, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 16 April 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
पार्किंगस्थल से लेकर प्रमुख सड़कों पर गिट्टी, रेत से अतिक्रमण

प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर की कई प्रमुख सड़कों के साथ ही नगर पालिका के पार्किंगस्थल पर रेत, गिट्टी को भारी मात्रा में डंप कर दुकानदार व्यापार कर रहे हैं। सुगम यातायात में बाधाक बने रहे मनमाने दुकानदारों के खिलाफ नगर पालिका कार्रवाई नहीं कर रही है। भारी वाहनों के चलने से नाला, पार्किंग स्थल की इंटरलॉकिंग नष्ट हो रही है। शहर क्षेत्र को जोड़ने वाली सिटी रोड पर सगरा वार्ड के समीप कुछ दिन पहले नगर पालिका ने ई-रिक्शा, बस व कार पार्किंग की सुविधा के लिए सड़क किनारे 150 मीटर के क्षेत्रफल में पार्किंग प्वाइंट बनवाया। पार्किंग स्थल के पास लोगों को बैठने के लिए सीमेंट कंक्रीट की कुसी भी लगी है। परिसर में इंटरलॉकिंग बनाकर पत्थर लगाया गया है। इसी स्थान पर कई दिनों से दुकानदार कई ट्रक गिट्टी और रेत डंप कर दिया है। कटरा रोड पर आईटीआई के पास सड़क के एक किनारे पर कुछ दिन पहले जलनिकासी को बने नाला के स्लैब पर कई ट्रक गिट्टी, रेत डंप कर दी गई है। कचहरी के आसपास मकान निर्माण करा रहे लोगों के साथ ही सरकारी भवन बनवा रहे ठेकेदार ने सड़क की पटरी पर गिट्टी, रेत डंप कर अतिक्रमण किया है। अब शहर की प्रमुख सड़कों पर अधिक यातायात होने की वजह से पटरी तक अतिक्रमण होने से जाम की समस्या कम नहीं हो रही है। कुछ वर्ष पहले नगर पालिका की टीम मनमानी सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का चालान कर जुर्माना वसूल रही थी। कई दिनों से पालिका की कार्रवाई नहीं होने से दुकानदारों की मनमानी पर अंकुश नहीं लग रहा है।

इनका कहना है

समय-समय पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। पार्किंग स्थल पर कोई सामाग्री डंप मिली तो इसे कब्जे में लेकर नुकसान की भरपाई कराई जाएगी।

-संतोष कुमार सिंह, सफाई निरीक्षक, प्रभारी अतिक्रमण अभियान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।