367 स्कूलों को 92 लाख के बजट से मिलेगी बेंच
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में 367 पीएमश्री और को लोकेटेड स्कूलों के लिए सरकार ने 91 लाख 75 हजार रुपये का बजट आवंटित किया है। जल्द ही बेंच खरीदकर छात्रों को मुहैया कराई जाएगी, ताकि वे जमीन पर बैठकर पढ़ाई न करें।...

प्रतापगढ़, संवाददाता। सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले कुछ दिनों में जिले के 367 पीएमश्री और को लोकेटेड स्कूल के नौनिहाल बेंच पर बैठकर पढ़ाई करते नजर आएंगे। बाल मैत्री फर्नीचर मद से बेंच खरीदने के लिए शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग को 91 लाख 75 हजार रुपये का बजट आवंटित कर दिया है। शीघ्र ही जेम पोर्टल से बेंच खरीदकर स्कूलों को मुहैया करा दिया जाएगा। परिषदीय स्कूलों की दशा और दिशा सुधारने के क्रम में शासन स्तर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। परिषदीय स्कूल के नौनिहालों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई न करना पड़े, इसके लिए शासन स्तर से बेंच की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। शासन ने बाल मैत्री मद से जिले के 367 पीएमश्री और को लोकेटेड परिषदीय स्कूलों में बेंच खरीदने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को बजट आवंटित कर दिया था। इसमें प्रत्येक स्कूल के लिए 25 हजार रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से बीएसए को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि उक्त फर्नीचर की खरीद जेम पोर्टल से की जाएगी। जेम पोर्टल पर सबसे कम दर पर फर्नीचर की आपूर्ति करने वाली संस्था फर्नीचर का नमूना बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएगी। स्कूलों को आपूर्ति किए गए फर्नीचर यदि नमूने से भिन्न मिले तो आपूर्ति कर्ता के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
समिति की सहमति से ही खरीदे जाएंगे फर्नीचार
महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि बाल मैत्री फर्नीचर मद से फर्नीचार की खरीद करने के लिए जिला स्तरीय समिति की सहमति आवश्यक होगी। फर्नीचार खरीदने से पहले उसकी गुणवत्ता और मानक समिति के अफसर ही करेंगे।
इनका कहना है
जिले के 367 पीएमश्री और को लोकेटेड परिषदीय स्कूल में बेंच खरीदने के लिए शासन ने बजट आवंटित कर दिया है। इसमें प्रत्येक विद्यालय के लिए 25 हजार रुपये निर्धारित हैं। फर्नीचर खरीद की प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही इन स्कूलों को बेंच मुहैया करा दी जाएगी।
भूपेन्द्र सिंह, बीएसए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।