कर्ज फ्री डिफेंस कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, राष्ट्रपति के पास भी 34 करोड़ से अधिक शेयर, रॉकेट बना भाव
- Defence stock- कंपनी के शेयर आज बुधवार को 3% तक चढ़कर 2736.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले बीते मंगलवार को कंपनी के शेयर 11 प्रतिशत चढ़कर 2,698 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे

Mazagon Dock Shipbuilders Limited: डिफेंस कंपनी के शेयर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज बुधवार को 3% तक चढ़कर 2736.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले बीते मंगलवार को कंपनी के शेयर 11 प्रतिशत चढ़कर 2,698 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे, जबकि पिछले बंद भाव 2,432.35 रुपये प्रति शेयर था। बता दें कि हाल ही में भारत के राष्ट्रपति के पास कंपनी के 34,21,81,966 शेयर हैं। यह कंपनी में 84.83 फीसदी स्टेक के बराबर है।
डिविडेंड दे रही कंपनी
बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 5 रुपये के पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर पर 3 रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया। इसके अलावा कंपनी ने बुधवार, 16 अप्रैल 2025 को इसके लिए "रिकॉर्ड डेट" के रूप में निर्धारित किया है। दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 07 मई 2025 को या उससे पहले पूरा किया जाएगा। बता दें कि कंपनी के शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 2,929.98 रुपये रहा, जबकि इसका 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर 898.55 रुपये रहा। इससे पहले, कंपनी के शेयरों को 1:2 के रेशियो में एक्स-ट्रेडेड स्टॉक स्प्लिट किया गया था। स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड तिथि शुक्रवार, 27 दिसंबर, 2024 थी।
कर्ज फ्री है कंपनी
31 दिसंबर 2024 तक कंपनी कर्ज मुक्त है। 31 दिसंबर 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 34,787 करोड़ रुपये की है और दिसंबर 2024 तक FII और DII ने सितंबर 2024 की तुलना में अपनी हिस्सेदारी क्रमशः 1.55 प्रतिशत और 1.46 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। कंपनी का मार्केट कैप 1,00,000 करोड़ रुपये से अधिक है। शेयर ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 1,046 रुपये प्रति शेयर से 150 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया और 3 साल में 1,500 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया।