Electric bus maker company olectra and jbm auto share huge surges 10 percent today 10,000 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने के लिए सरकार जारी करेगी टेंडर! इन शेयरों पर टूटे निवेशक, तूफानी तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Electric bus maker company olectra and jbm auto share huge surges 10 percent today

10,000 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने के लिए सरकार जारी करेगी टेंडर! इन शेयरों पर टूटे निवेशक, तूफानी तेजी

  • खबर है कि सरकार 10,000 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने के लिए टेंडर जारी करने वाली है। पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत बसों की खरीद के लिए टेंडर अगले महीने जारी किए जाने की संभावना है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 12:40 PM
share Share
Follow Us on
10,000 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने के लिए सरकार जारी करेगी टेंडर! इन शेयरों पर टूटे निवेशक, तूफानी तेजी

EV Bus Maker Stocks: इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी जेबीएम ऑटो लिमिटेड और ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। इन कंपनियों को नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। यही वजह है कि आज बुधवार, 16 अप्रैल को कंपनी के शेयरों में 10% तक की बढ़ोतरी हुई। दरअसल, खबर है कि सरकार 10,000 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने के लिए टेंडर जारी करने वाली है। पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत बसों की खरीद के लिए टेंडर अगले महीने जारी किए जाने की संभावना है।

क्या है डिटेल

सीएनबीसी-टीवी18 ने सोर्स के हवाले से बताया है कि सीईएसएल या कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड 9 शहरों के लिए इंट्रा-सिटी ई-बस ऑपरेटर चुनने के लिए टेंडर जारी करेगी और केंद्र इन बसों की खरीद के लिए लगभग 3,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगा। इन नौ शहरों में बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, नई दिल्ली और कोलकाता शामिल हैं। हैवी उद्योग मंत्रालय ने प्रति इलेक्ट्रिक बस अधिकतम सब्सिडी राशि ₹35 लाख तय की है और अधिकांश राज्यों ने इंट्रासिटी उपयोग के लिए 12 मीटर की इलेक्ट्रिक बसों की मांग की है। बता दें कि सरकार ने सितंबर 2024 में पीएम ई-ड्राइव योजना शुरू की थी। ₹10,900 करोड़ का परिव्यय मार्च 2026 तक लागू है।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी के शेयर को खरीदने की मची लूट, लगा 20% का अपर सर्किट, ₹250 से कम है कीमत
ये भी पढ़ें:3 दिन से रॉकेट बना है यह शेयर, रेखा झुनझुनवाला के पास हैं 13 करोड़ से अधिक शेयर

शेयरों के हाल

जेबीएम ऑटो की सहायक कंपनी जेबीएम इकोलाइफ मोबिलिटी ने इस साल फरवरी में पीएम ई-बस सेवा योजना-II के तहत ₹5,500 करोड़ का ऑर्डर जीता था। जेबीएम ऑटो के शेयर 10.2% बढ़कर ₹689 पर कारोबार कर रहे हैं, लेकिन अपने हाल के शिखर ₹1,169 से काफी नीचे हैं। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर भी 6.6% बढ़कर ₹1,257 पर कारोबार कर रहे हैं, और अपने हाल के शिखर ₹1,960 से लगभग आधे हो गए हैं। दोनों स्टॉक बुधवार को निफ्टी 500 सूचकांक पर सबसे ज्यादा लाभ में रहे और पिछले एक महीने में इनमें क्रमशः 32% और 24% की बढ़ोतरी हुई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।