Rekha Jhunjhunwala have more than 13 crore share of canara bank stock surges price 94 rupees 3 दिन से रॉकेट बना है यह शेयर, रेखा झुनझुनवाला के पास 13 करोड़ से अधिक शेयर, कीमत ₹95 से कम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rekha Jhunjhunwala have more than 13 crore share of canara bank stock surges price 94 rupees

3 दिन से रॉकेट बना है यह शेयर, रेखा झुनझुनवाला के पास 13 करोड़ से अधिक शेयर, कीमत ₹95 से कम

  • Rekha Jhunjhunwala Portfolio stock: बैंक के शेयर आज बुधवार को 2% से अधिक चढ़ गए और 94.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
3 दिन से रॉकेट बना है यह शेयर, रेखा झुनझुनवाला के पास 13 करोड़ से अधिक शेयर, कीमत ₹95 से कम

Rekha Jhunjhunwala Portfolio stock: केनरा बैंक के शेयर आज बुधवार को 2% से अधिक चढ़ गए और 94.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है। दरअसल, चौथी तिमाही में रेखा झुनझुनवाला ने अपने इस पोर्टफोलियो स्टॉक में हिस्सेदारी बढ़ाई है। शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में केनरा बैंक को शामिल किया और पीएसयू बैंक में 1.46% हिस्सेदारी हासिल की। यानी अब रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 132443000 शेयर हैं। बता दें कि रेखा झुनझुनवाला ने दिसंबर तिमाही में इस शेयर को बेचा था, लेकिन हाल ही की तिमाही में इसे वापस खरीदने का फैसला किया। 30 सितंबर, 2024 तक कंपनी में उनका स्वामित्व 1.42% दर्ज किया गया था।

रेपो रेट में कटौती का भी मिला फायदा

केनरा बैंक के शेयरों में बुधवार को लगातार तीसरे सेशन में बढ़त दर्ज की गई। बता दें कि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ब्याज दरों में एक और कटौती की संभावना के कारण शेयरों में लगातार तेजी है। बीते दिनों आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया था। निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.70% चढ़कर 52,749 अंकों के इंट्राडे पीक पर पहुंच गया। फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक जैसे व्यक्तिगत शेयरों में 2% तक की बढ़ोतरी हुई। कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे प्रमुख बैंक शेयरों में भी अब तक सत्र के दौरान 0.5% से अधिक की बढ़त देखी गई। एंजेल वन में इक्विटी तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक राजेश भोसले ने इस बात पर प्रकाश डाला कि आज पीएसयू बैंक जोरदार चर्चा में हैं और केनरा बैंक के शेयरों में भी काफी मजबूती दिख रही है।

ये भी पढ़ें:इस शेयर को बुरी तरह बेचने की है होड़, महीनेभर में आधा हुआ भाव, सेबी का एक्शन
ये भी पढ़ें:₹184 पर पहुंच सकता रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी का यह शेयर, हुआ है 49% का प्रॉफिट

बैंक के शेयरों के हाल

केनरा बैंक के शेयर आज बीएसई पर ₹93.46 प्रति शेयर पर खुले, शेयर ने ₹94.50 प्रति शेयर का इंट्राडे हाई और ₹92.63 प्रति शेयर का इंट्राडे लो छुआ। ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, पिछले साल की तुलना में शेयर की कीमत में 20.73% की गिरावट आई और यह अपने सेक्टर से 33.36% पीछे रहा। केनरा बैंक के शेयरों में लगातार तीन सेशंस में लगभग 5% की बढ़ोतरी हुई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।