Old Printed Train Tickets Destroyed at Pratapgarh Junction तीन करोड़ रुपये का पुराना प्रिंटेड रेलवे का टिकट जलवाया, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsOld Printed Train Tickets Destroyed at Pratapgarh Junction

तीन करोड़ रुपये का पुराना प्रिंटेड रेलवे का टिकट जलवाया

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ जंक्शन पर रेलवे अधिकारियों ने पुराने प्रिंटेड टिकटों का नाश किया। करीब तीन करोड़ रुपये के टिकट जलाए गए, जो कई वर्षों से अप्रचलित थे। ये टिकट पहले यात्रियों को दिए जाते थे, लेकिन अब कम्प्यूटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 16 April 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
तीन करोड़ रुपये का पुराना प्रिंटेड रेलवे का टिकट जलवाया

प्रतापगढ़, संवाददाता। आरक्षण काउंटर के कम्प्यूटरकृत होने से पहले कई वर्ष पहले यात्रियों को भारतय रेल का प्रिंटेड टिकट दिया जाता था। हालांकि कई वर्ष से पुराने टिकट का प्रचलन बंद हो गया है। मंगलवार को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर लखनऊ रेल मंडल के कई अधिकारी पहुंचे। जंक्शन पर करीब 18 स्टेशन को देने के लिए डंप तीन करोड़ रुपये का प्रिंटेड टिकट जलवाया गया। कई वर्ष पहले ऐसा टिकट जंक्शन, पृथ्वीगंज, दांदूपुर, गौरा, अंतू, जगेशरगंज, चिलबिला स्टेशन पर बिक्री के लिए सभी स्टेशन मास्टर को दिया जाता था। इस टिकट को यात्री को देने के समय दिनांक व स्टेशन की वैधता का नाम अंकित कर दिया जाता था। अब आधुनिक समय में रेल टिकट कम्प्यूटर प्रिंटर से मिल रहा है। रेलवे गाइडलाइन के अनुसार इस पुराने प्रिंटेड टिकट को कबाड़ में नहीं दिया जा सकता। रेलवे के अफसरों के समक्ष सीएमआई नीरज सोमवंशी की मौजूदगी में इसे नष्ट कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।