कुछ गुणवत्ता नियंत्रक आदेश लागत बढ़ाने वाले : बेरी
नई दिल्ली में नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों की आलोचना की, जो आयात को प्रतिबंधित करते हैं और सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों की लागत बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में...

नई दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने कुछ उत्पादों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश लाने को लेकर अधिकारियों की आलोचना करते हुए कहा है कि यह आयात को प्रतिबंधित करने के लिए 'नुकसानदायक हस्तक्षेप' है और इससे सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों के लिए लागत बढ़ती है। बेरी ने मंगलवार को 'भारत के हाथ और बिजली से चलने वाले उपकरण क्षेत्र: 25 अरब डॉलर से अधिक निर्यात अवसर' शीर्षक से रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि भारत में लागत के स्तर पर 14 से 17 प्रतिशत नुकसान एक महत्वपूर्ण बाधा है। यह गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) जैसे आयात प्रतिबंधों और बढ़े हुए उत्पादन खर्चों से और बढ़ जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।