ट्रक के धक्के से बाइक सवार की मौत, महिला घायल
नारायणपुर। प्रतिनिधि गोबिन्दपुर साहेबगंज स्टेट हाईवे पर पड़ने वाले नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव

नारायणपुर। गोबिन्दपुर साहेबगंज स्टेट हाईवे पर पड़ने वाले नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव स्थित (लक्ष्मी लाइन होटल) के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि इस सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गई। घटना बुधवार दोपहर करीब 2:15 बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के कालीपुर निवासी बैद्यनाथ मिस्त्री (उम्र करीब 45वर्ष) अपनी पत्नी पुष्पा देवी (उम्र करीब 35वर्ष) को साथ में लेकर बाइक से डाॅक्टर को दिखाने जामताड़ा जा रहा था। इसी दौरान गोबिन्दपुर साहेबगंज स्टेट हाईवे पर पड़ने वाले नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के समीप विपरीत दिशा जामताड़ा की ओर से आ रहे आरजे 02जीबी 8306 नंबर के पे टेलर(ट्रक) वाहन ने बाइक सवार को धक्का मार दिया। जिसमें इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठी महिला घायल हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को घटनास्थल से उठाकर 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने मेडिकल जांच के उपरांत पुरुष को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं इस सड़क दुर्घटना के बाद सूचना पाकर नारायणपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर टेलर वाहन को अपने कब्जे में लेकर नारायणपुर थाना लाने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर जांच-पड़ताल करने में जुट गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।