Suspicious Death of 18-Year-Old Laborer Found Hanging in Fatehpur Sahabpur Village फांसी के फंदे पर लटका मिला मजदूर का शव , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSuspicious Death of 18-Year-Old Laborer Found Hanging in Fatehpur Sahabpur Village

फांसी के फंदे पर लटका मिला मजदूर का शव

Kausambi News - फतेहपुर सहाबपुर गांव में 18 वर्षीय मोहित उर्फ कल्लू का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजन खाना खाकर सो गए थे। सुबह छोटे भाई ने देखा तो चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 16 April 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
फांसी के फंदे पर लटका मिला मजदूर का शव

कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के फतेहपुर सहाबपुर गांव में मंगलवार रात संदिग्ध दशा में कमरे के अंदर मजदूर का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला।

फतेहपुर सहावपुर गांव निवासी लवकुश पासी की दो साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। 18 वर्षीय बेटा मोहित उर्फ कल्लू मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। मंगलवार रात परिजन खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए। मोहित भी अपने कमरे में सोने चला गया। बुधवार भोर घर के लोग गेहूं की फसल की कटाई करने चले गए। इसी दौरान छोटा भाई अंकित बड़े भाई मोहित को जगाने पहुंचा तो कमरे के अंदर चुल्ले में साड़ी के फंदे से उसका शव लटकता देख उसके होश उड़ गए। चीख पुकार सुनकर पड़ोस के लोग भी जमा हो गए। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी बदहवाश हालत में रोते बिलखते घर पहुंचे। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। युवक की मौत का कारण परिजन नहीं बता पा रहे हैं। इस सम्बंध में एसओ सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।