छात्र-छात्राओं को बताया आग बुझाने का तरीका
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में अग्नि शमन अधिकारी सौरभ सक्सेना ने भगवत प्रसाद इंटर कॉलेज और सेंट जोसेफ स्कूल में छात्रों को आग लगने पर संयम से काम करने और आग बुझाने का तरीका सिखाया। उन्होंने गैस सिलेंडर में आग लगाकर उसे...
कुंडा, संवाददाता। अग्नि शमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को अग्नि शमन अधिकारी सौरभ सक्सेना अपनी टीम के साथ भगवत प्रसाद इंटर कॉलेज कुंडा और सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल चौंसा पहुंचे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को फायर ड्रिल, मॉक ड्रिल के जरिए अचानक आग लगने पर धैर्य और संयम से काम लेते हुए आग पर काबू पाने का तरीका बताया। गैस सिलेंडर में आग लगाकर उसे बुझवाया। अग्नि शमन अधिकारी ने एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्जवलित करें की थीम पर निबंध और चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन कराया। इस मौके पर लींडिग फायरमैन लाल प्रताप सिंह, उमाकांत शर्मा, श्यामबहादुर, रिेतेश गुप्ता, प्रधानाचार्य मनोज गुप्ता, सेंट जोसेफ स्कूल के प्रबंधक एजाज खान अज्जू, प्रिसिंपल संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।