बिजली का तार टूटने से तीन बीघा गेहूं की फसल राख
Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता।बिजली का तार टूटने से तीन बीघा गेहूं की फसल राखबिजली का तार टूटने से तीन बीघा गेहूं की फसल राखबिजली का तार टूटने से तीन बीघा गेहूं

गुराना गांव में मंगलवार को बिजली का तार टूटने से गेंहू के खेत में आग लग गई। किसानों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक किसान की 3 बीघा गेंहू की फसल राख हो गई। किसान गुल्लू ने बताया कि खेत के ऊपर से गुजरी बिजली लाइन के तार जर्जर स्थिति में है। लाइन बदलवाने की कई बार पॉवर कॉरपोरेशन से मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। मंगलवार को गेंहू की फसल की कटाई की जा रही थी। तभी अचानक तार टूटकर गिरने से फसल में आग लग गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और किसी तरह लगी आग पर काबू पाया। तबतक 3 बीघा फसल जलने से किसान को हजारों का नुकसान हुआ है। किसानों ने पीड़ित किसान को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।