Rising Air Pollution in District Increases Respiratory Issues and Asthma Cases हवा में घुली धूल बढ़ा रही अस्थमा रोगियों की परेशानी, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsRising Air Pollution in District Increases Respiratory Issues and Asthma Cases

हवा में घुली धूल बढ़ा रही अस्थमा रोगियों की परेशानी

Bagpat News - - सरकारी के साथ निजी अस्पतालों में बढ़ रहे मरीजहवा में घुली धूल बढ़ा रही अस्थमा रोगियों की परेशानीहवा में घुली धूल बढ़ा रही अस्थमा रोगियों की परेशानी

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 15 April 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
हवा में घुली धूल बढ़ा रही अस्थमा रोगियों की परेशानी

पिछले कुछ दिनों से जिला वायु प्रदूषण की चपेट में है। धूल और धुएं के बढ़ते मिश्रण ने हवा को जहरीला बना दिया है, सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। जिला अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में अस्थमा से ग्रसित मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है। चिकित्सक मरीजों को उपचार के साथ सावधानी बरतने की सलाह दे रहे है। जिला अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में रोजाना 60 से 70 मरीज सांस की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। कुछ माह पहले तक यह संख्या 15-20 के बीच थी, लेकिन अब यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। जिला अस्पताल के फिजिशियन डा. श्रवण कुमार ने बताया कि सांस की तकलीफ वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण अस्थमा के लक्षणों को गंभीर बना रहा है। यह विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। वहीं, निजी अस्पतालों की स्थिति भी लगभग यही है। वहां भी सांस की दिक्कत वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

-------

धूल के कण बड़ा खतरा

सड़क और भवन निर्माण कार्यों से उड़ती धूल में पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे सूक्ष्म कण होते हैं, जो सांस के जरिए सीधे फेफड़ों में पहुंच जाते हैं। इसके अलावा हवा में सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे जहरीले तत्व भी मौजूद रहते हैं, जो फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं।

------

गंभीर समस्या बन रहा प्रदूषण

जिला अस्पताल के फिजिशियन डा. श्रवण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण गंभीर खतरे के रूप में उभर रहा है। अस्थमा में सांस की नली में सूजन और संकुचन होता है, जिसे प्रदूषण और अधिक बढ़ा देता है। अस्पताल में रोगियों की संख्या बढ़ी हैं।

--------

वायु प्रदूषण से बचने के उपाय

बाहर निकलते समय अच्छी गुणवत्ता वाले मास्क का प्रयोग करें।

सुबह और शाम जब वायु प्रदूषण अधिक होता है, तब बाहर निकलने से बचें।

धूल और धुएं को रोकने के लिए खिड़कियों और दरवाजों पर पर्दे लगाएं।

घर में तुलसी, एलोवेरा, स्नेक प्लांट जैसे वायुप्रशोधन करने वाले पौधे लगाएं।

खुले निर्माण स्थलों के पास जाने से बचें, धूल के कण अधिक मात्रा में होते हैं।

अगर संभव हो तो घर या कमरे में एयर प्यूरीफायर लगाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।