हज यात्रियों का प्रशिक्षण-टीकाकरण 17 को
Etah News - जनपद एटा के 9 हज यात्रियों को 17 अप्रैल तक प्रशिक्षण देने के लिए निर्देशित किया गया है। हज ट्रेनर आलम मुस्तफा को प्रशिक्षण कराने का कार्य सौंपा गया है। हज यात्रियों को आवश्यक टीकाकरण जैसे मैनिंगोकॉल,...

जनपद एटा के हज यात्रा पर जाने वाले कुल 9 हज यात्रियों को 17 अप्रैल तक प्रशिक्षण कराने के लिए निर्देश मिले हैं। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शालिनी रंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने हज ट्रेनर आलम मुस्तफा, मस्जिद ए आयशा मदीना कॉलोनी फिरोजाबाद को निर्देशित किया है। वह हज यात्रियों को 17 अप्रैल 2025 तक प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि एटा के हज यात्रा पर जाने वाले को नौ हज यात्रियों को क्वाड्रीवैलेन्ट मैनिंगोकॉल मैनिनजाइसिस वैक्सीन तथा सीजनल इन्फ्लूएन्जा वैक्सीन, ओरल पोलियो का टीकाकरण वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। 17 अप्रैल को वीरांगना अवन्ती बाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एटा में हज यात्रियों का टीकाकरण कराये जाने के सम्बन्धित चिकित्सक को निर्देशित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।