बाघी में घर पर बम फेंकने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
मनियारी थाना क्षेत्र में 11 फरवरी को मो. सागीर के घर पर बम फेंकने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी नीरज कुमार और सूरज कुमार हैं। दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 15 April 2025 11:55 PM

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी विशुनपुर माधो में गत 11 फरवरी की देर रात मो. सागीर के घर में 13-14 की संख्या में बम फेंकने वाले अपराधियों में से दो को मनियारी पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार किया। मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी में एक नीरज कुमार है, जो बाघी का रहनेवाला है। दूसरा मेहशी का सूरज कुमार है। दोनों को पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मो. सागीर ने आठ नामजद समेत चार-पांच अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।