Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsViolent Assault Over Phone Conversation in Subdeiya Kala Police Investigates
फोन पर बात करने को लेकर मारापीटा
Basti News - बस्ती के सबदेईया कला में फोन पर बात को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट हुई। बलिराम राजभर ने आरोप लगाया कि छैलू ने उसे अपशब्द कहकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने छैलू के खिलाफ मामला दर्ज कर...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 16 April 2025 04:35 AM

बस्ती। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के सबदेईया कला में फोन पर बात करने की बात को लेकर मारपीट हो गई। गांव के बलिराम राजभर का आरोप है कि वह अपने फोन से कहीं बात कर रहे थे। तभी गांव निवासी छैलू आया और पूछा कि कहां बात कर रहे हो। इसके बाद अपशब्द कहते हुए मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी छैलू के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।