शिक्षा शेरनी के दूध के समान, जो इसे जितना पियेगा वह उतना ही दहाड़ेगा: प्रो. सुमन
त्र के हथिया गांव निवासी महेंद्र मंडल की पुत्री संगीता कुमारी ने घरेलू कलह से तंग आकर कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। वहीं परिजनों ने संगीत

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के134 वीं जयंती पखवाड़ा के अवसर पर मंगलवार को संत शिरोमणि रविदास महासभा के सौजन्य से श्रीमतपुर पंचायत के रविदास टोला मुबारकचक के युवकों द्वारा बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. विनय कुमार सुमन एवं संचालन मो. शकील अहमद ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महफूज आलम थे। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के संरक्षक शंकर दास एवं चंदन दास ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जबकि प्रो. विनय कुमार सुमन एवं महफूज आलम ने संयुक्त रूप से केक काटकर बाबा साहब का जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी के छोटे-छोटे बच्चे-बच्चियों से लेकर इंटर तक के छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक का वितरण अतिथियों के हाथों से किया गया। मुखिया प्रतिनिधि महफूज आलम ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवनी पर विस्तार से चर्चा करते हुए रविदास टोला मुबारकचक में अपने द्वारा किए गए कार्यों को बताया। वहीं प्रो. विनय कुमार सुमन ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब ने समाज के सभी वर्गों के हित सुरक्षित के लिए संविधान में अधिनियम बनाए। खासकर उन्होंने शिक्षा पर अधिक बल देते हुए कहा कि शिक्षा शेरनी के दूध के समान है, जो इसे जितना पीयेगी वह उतना ही दहाड़ेगा, परंतु बाबा साहब के सपनों को चूर-चूर करते हुए मौजूदा एनडीए की सरकार ने बच्चों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 को निरूपित करते हुए 2014-15 से लेकर 2023- 24 तक 89,441 विद्यालय बंद कर दिया है।
जिससे गरीब के बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाएंगे। कार्यक्रम को शंकर दास, शकील अहमद, राकेश कुशवाहा, नवल किशोर यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप कुमार दास, गोपाल दास, चंदन कुमार दास, नीरज कुमार दास, अरुण कुमार दास, प्रदीप कुमार दास ,उपेंद्र कुमार दास, रविंद्र कुमार दास, कुमार राधे दास का बड़ा योगदान रहा। इन सभी कार्यकर्ताओं को अतिथियों द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के संरक्षक शंकर दास ने बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित भारतीय संविधान की एक प्रति प्रो.विनय कुमार सुमन को भेंट कर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।