Urban Dialogue Initiated in Bhagalpur to Address Civic Issues and Development नगर जन संवाद में वार्ड एक की समस्या आई सामने, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsUrban Dialogue Initiated in Bhagalpur to Address Civic Issues and Development

नगर जन संवाद में वार्ड एक की समस्या आई सामने

वार्ड एक में लोगों ने अपने वार्ड की समस्या के बताया नगर आयुक्त ने लोगों

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 16 April 2025 04:43 AM
share Share
Follow Us on
नगर जन संवाद में वार्ड एक की समस्या आई सामने

भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगमों एवं नगर परिषदों के नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता एवं विकास कार्यों के शीघ्र एवं समुचित कार्यान्वयन के उद्देश्य से मंगलवार से ‘नगर जन संवाद (मोहल्ला सभा) का आयोजन शुरू हुआ है। यह कार्यक्रम 15 जून तक तमाम वार्डों में चलेगा। पहले दिन वार्ड संख्या एक में महाशय ड्योढ़ी के पास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार को उप नगर आयुक्त आमिर सोहेल की मौजूदगी में वार्ड-1 में जन संवाद कार्यक्रम हुआ। यहां तीन घंटे से अधिक देर तक लोगों ने अपने इलाके की समस्या के बारे में उप नगर आयुक्त से साझा किया। कार्यक्रम में करीब डेढ़ सौ से अधिक महिला और पुरुष संवाद कार्यक्रम में मौजूद थे। मौके पर वार्ड पार्षद के पति रॉकेट कुमार तांती भी मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि वार्ड एक के लोगों की सबसे बड़ी समस्या सड़क और नाला की है। क्योंकि यहां पर ज्यादातर नया मोहल्ला है। लोगों ने सड़क और नाला से जुड़ी समस्या उप नगर आयुक्त के सामने रखी। वहीं, उप नगर आयुक्त ने बताया कि विभाग की तरफ से जन संवाद कार्यक्रम किया जा रहा है। वार्ड-1 में लोगों से जिन समस्याओं के बारे में बताया है। उसका प्रोसिडिंग तैयार किया जा रहा है। उसी के आधार पर वार्ड में प्रकिया के तहत कार्य किया जाएगा। आगे भी यह जन संवाद कार्यक्रम जारी रहेगा। बुधवार को वार्ड संख्या चार की जनता के साथ संवाद किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार शहरीकरण के क्रम में वार्डों में नागरिक सुविधा जैसे आवास, पथ, नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट, बहुउद्देशीय सम्राट अशोक भवन, घाट, मोक्षधाम, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज, जलापूर्ति, शौचालय एवं सिवरेज आदि के अभाव को दूर किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।