मायागंज को तीन समेत जिले के सरकारी अस्पतालों को मिले नौ डॉक्टर
- पैथोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार बने शिवहर के सिविल सर्जन - साढ़े

भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर से दो डॉक्टरों को दूसरे जिले में तैनाती दे दी गई तो वहीं मायागंज अस्पताल को तीन समेत जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में कुल नौ डॉक्टर मिले। बिहार सरकार के अपर सचिव शंभू शरण द्वारा मंगलवार को जहां जारी सूची के अनुसार, एनएमसीएच पटना के नीकू में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर चौधरी को मायागंज अस्पताल के नीकू में तैनात किया गया। जीएमसीएच पूर्णिया के टीबी एंड चेस्ट विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विजयेंद्र कुमार शर्मा की तैनाती मायागंज अस्पताल के टीबी एंड चेस्ट विभाग में हुई है। वहीं बतौर सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय प्रताप की मायागंज अस्पताल में तैनाती हुई है।
मायागंज अस्पताल के नीकू में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कमलेश कुमार की तैनाती सदर अस्पताल भागलपुर में हुई। राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल रहुई नालंदा की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति प्रसाद को पीएचसी जगदीशपुर में तैनाती की गई। जमुई जिले के सीएचसी सिकंदरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मो. खुशहर आजमी की तैनाती सीएचसी शाहकुंड में हुई है। वहीं बतौर ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष कुमार की अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में तो बतौर सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमारी तनुजा की सदर अस्पताल में और बतौर सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. स्नेहा भूषण की सदर अस्पताल के एसएनसीयू में तैनाती हुई है। इसके अलावा जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार को सिविल सर्जन शिवहर बनाया गया है। जबकि एपीएचसी हरपुर बेल्थु के आयुर्वेदिक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुंदन कुमार को राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा संस्थान मोहनपुर दरभंगा का आपातकालीन चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।