Online Registration for Vaccination of Pregnant Women and Children Now Available टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केंद्र का ऑनलाइन कर सकेंगे चयन, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsOnline Registration for Vaccination of Pregnant Women and Children Now Available

टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केंद्र का ऑनलाइन कर सकेंगे चयन

Sambhal News - अब गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए टीकाकरण को आसान बनाया गया है। यू-विन पोर्टल के माध्यम से वे अपनी सुविधा के अनुसार समय और तारीख चुन सकते हैं। टीका लगने के बाद डिजिटल प्रमाणपत्र भी मिलेगा। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 16 April 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केंद्र का ऑनलाइन कर सकेंगे चयन

बच्चों व गर्भवती महिला को टीकाकरण कराने के लिए अब लाइन में लगने या केंद्र बंद होने पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वह खुद ही यू-विन पोर्टल पर अपनी सुविधा के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही समय व तारीख भर सकेंगे और स्वास्थ्य केंद्र पर जाते ही उनको टीका लग जाएगा। ऐसे में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 10 प्रकार के टीके लगाए जाते हैं। इन सभी टीकों के लिए अब मैनुअली पंजीकरण के बजाय ऑनलाइन आधार पर पंजीकरण किया जाएगा। सीएमओ डॉ. तरुण पाठक ने बताया कि गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं के टीकाकरण का सारा रिकॉर्ड अब ऑनलाइन रहेगा। कब टीका लगा, किस तारीख को टीका लगाया जाना है और कितने टीके लगे, इसकी जानकारी पोर्टल पर रहेगी। गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण के लिए यूविन पोर्टल पर भी पंजीकरण किया जाएगा। कोविन की तर्ज पर यूविन पोर्टल पर पंजीकरण कराने वालों को टीके लगेंगे। वहीं, स्लॉट बुक करके न आने वालों के केंद्र पर ऑन स्पॉट पंजीकरण की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि यूविन पोर्टल की शुरूआत होने से गर्भवती एवं बच्चों के परिजन पंजीकरण होने के बाद देश में कहीं भी टीका लगवा सकेंगे। टीका लगवाने के बाद डिजिटल प्रमाणपत्र भी प्राप्त होगा। कोविन पोर्टल की तरह ही यूविन पोर्टल कार्य करेगा। पोर्टल पर शून्य से पांच वर्ष की आयु के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगवाने की सुविधा मिलेगी। लाभार्थी गर्भवती महिला व बच्चों को परिजन अपनी सुविधा अनुसार टीका लगवाने के लिए तारीख, समय व स्वास्थ्य केंद्र का चयन कर सकेंगे और केंद्र पर जाते ही टीका लग जाएगा। ऐसे में न समय की बर्बादी होगी न ही लाइन में लगना पड़ेगा।

ऐसे करें पोर्टल का उपयोग

डीपीएम संजीव राठौर ने बताया कि यूविन पोर्टल या ऐप को मोबाइल में डाउनलोड कर कोई भी अपने परिवार के सदस्यों का पंजीकरण कर सकता है। यूविन पोर्टल को कोविन पोर्टल से जोड़ दिया गया है। ऐसे में काफी लोगों का डाटा पोर्टल पर मौजूद है। कोरोना टीकाकरण के लिए दर्ज कराए गए मोबाइल नंबर को कोविन एप पर रजिस्टर करेंगे। वहां संबंधित का नाम, पता, आधार कार्ड नंबर आदि का विवरण आ जाएगा। बच्चे की जन्मतिथि डालते ही लगने वाले टीके की पूरी सूची तारीख के साथ दिखने लगेगी। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर, बच्चे की जन्मतिथि, गर्भवती महिला के आधार कार्ड या अन्य फोटो युक्त प्रमाणपत्र होना जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।