Employment Camp Organized at Rajkiya ITI in Lakhisarai for Job Opportunities आईटीआई प्रशक्षिण संस्थान में कल लगेगा रोजगार कैंप, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsEmployment Camp Organized at Rajkiya ITI in Lakhisarai for Job Opportunities

आईटीआई प्रशक्षिण संस्थान में कल लगेगा रोजगार कैंप

लखीसराय के वद्यिापीठ चौक स्थित राजकीय आईटीआई में गुरुवार को रोजगार कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में 18 से 28 वर्ष के 80 अभ्यर्थियों को नोएडा में नौकरी का अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 से 04...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 16 April 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
आईटीआई प्रशक्षिण संस्थान में कल  लगेगा रोजगार कैंप

लखीसराय, हि.प्र.। वद्यिापीठ चौक स्थित राजकीय आईटीआई प्रशक्षिण संस्थान में गुरुवार को रोजगार कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग से संबद्ध जिला नियोजनालय कार्यालय के तत्वाधान में रोजगार कैंप का आयोजन किया जाएगा। निदेशक नियोजन एवं प्रशक्षिण बिहार पटना, उप निदेशक नियोजन भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर एवं सहायक निदेशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर के नर्दिेशानुसार वद्यिापीठ चौक रोड, सलोनाचक में सुबह 11 से 04 बजे तक जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एनएपीएस, जीएस के पद के लिए इच्छुक अभ्यार्थियों को जॉब का अवसर प्रदान किया जाएगा। जॉब कैम्प में 18 से 28 वर्ष के 80 अभ्यर्थियों को नोएडा में जॉब का अवसर प्रदान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।