पॉक्सो एक्ट में पहला आरोपी धराया दूसरे का न्यायालय में आत्मसमर्पण
बड़हिया पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार आरोपी गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी धीराडार ज्वास गांव के मक्के के खेत से की गई। आरोपी पर नाबालिग बच्ची के साथ व्यभिचार के प्रयास का आरोप...

बड़हिया, एक संवाददाता। पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार नामजद आरोपी को पुलिस ने सोमवार की शाम थानाक्षेत्र स्थित डुमरी पंचायत के धीराडार ज्वास गांव के बहियार से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी मक्के के खेत में घेराबंदी कर की गई। पुलिस ने काफी मशक्कत और योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तार युवक की पहचान खुटहाडीह निवासी गौतम कुमार के रूप में हुई है। कार्रवाई का नेतृत्व स्वयं थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने किया। उनके साथ एसआई इलू उपाध्याय समेत पुलिस बल के अन्य जवान शामिल थे। जानकारी के अनुसार बीते एक अप्रैल को बड़हिया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बच्ची के साथ व्यभिचार के प्रयास की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पीड़िता के पिता ने दर्ज आवेदन में दो लोगों को नामजद किया था। घटना 29 मार्च के रात की बताई गई थी। जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे और लगातार अपना ठिकाना भी बदल रहे थे। तकनीकी और सूचना के आधार पर युवक को पकड़ा गया है।
मामले में दूसरा नामजद आरोपी गढ़ लक्ष्मीपुर निवासी राघवेंद्र कुमार ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।