राय बहादुर जगदीश प्रसाद सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय बामनगामा में चोरी
सारठ प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। बामनगामा के प्लस टू उच्च विद्यालय से एक बार फिर हजारों के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण चोरी हो गए। प्रधानाध्यापक ने पुलिस में शिकायत की है।...

सारठ प्रतिनिधि सारठ प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। थाना क्षेत्र के राय बहादुर जगदीश प्रसाद सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय बामनगामा से एक बार फिर हजारों के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की चोरी कर ली। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंग्रेज मंडल ने थाने में आवेदन दिया है। जिक्र है कि शनिवार को विद्यालय बंद कर सभी कर्मी चले गए थे। रविवार व सोमवार को अंबेडकर जयंती के अवकाश के उपरांत मंगलवार सुबह विद्यालय पहुंचने पर मुख्य गेट समेत कई कमरों के दरवाजे का ताला टूटा व दरवाजा खुला मिला। अंदर पहुंचने पर कंप्यूटर लैब से एक प्रिंटर समेत कमरों में लगे सात सीलिंग फैन गायब मिला। घटना की सूचना तत्काल पुलिस समेत अन्य ग्रामीणों को दी गयी। सूचना पर थाने के एएसआई अरबिंद कुमार सदलबल विद्यालय पहुंचकर जांच-पड़ताल की। प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण विद्यालय में तीन वर्षों के अंदर 10 बार चोरी हो चुकी है। चोरों द्वारा अक्सर छुट्टी के दिनों में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। विद्यालय में बच्चों के पठन-पाठन के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं लेकिन बार- बार चोरों द्वारा चोरी कर पठन-पाठन से जुड़ी सामग्रियों की चोरी कर ली जाती है। इससे शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न होती रहती है। उन्होंने विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।
प्लस टू उच्च विद्यालय बामनगामा में 3 वर्षों में 10वीं बार चोरी : बताते चलें कि क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में चोरी की घटनाएं आम हो गई है। आए दिन किसी न किसी विद्यालय में चोरी होती रहती है, जिसमे पथरड्डा उच्च विद्यालय, रामचरण सिंह मध्य विद्यालय बामनगामा आदि विद्यालयों में 8 से 10 बार चोरी हो चुकी है। बावजूद आज तक चोरी की एक भी घटना का उद्भेदन पुलिस नहीं कर सकी है। परिणामस्वरूप चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। विद्यार्थियों के पठन-पाठन के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्रियों की चोरी होते रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।