पांच दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन, बह रही भक्ति धारा
बसबुटिया गांव में 12 से 16 अप्रैल तक 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन हो रहा है। भक्तों के बीच कीर्तन गायक रवींद्र नाथ ठाकुर और गौर गोपाल ब्रह्मचर्य ने अपनी प्रस्तुतियां दी हैं। यह कार्यक्रम...

पालोजोरी प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत बसबुटिया गांव में 12 से 16 अप्रैल तक चल रहे पांच दिवसीय 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन को लेकर गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। बंगाल के प्रसिद्ध कीर्तन गायक रवींद्र नाथ ठाकुर के कीर्तन सुनकर ग्रामीण भाव-विभोर हो रहे हैं। रवींद्र नाथ ठाकुर ने जहां पहले दिन अधिवास कार्यक्रम कराया, वहीं दूसरे और तीसरे दिन रविवार व सोमवार को हुगली से आए कीर्तन गायक गौर गोपाल ब्रह्मचर्य ने लीला कीर्तन पेश किया। कीर्तन के चौथे व पांचवें दिन मंगलवार व बुधवार को रामेश्वर से रासलीला कीर्तन करने वाले प्राण गोपाल बैनर्जी का कार्यक्रम होगा। पांच दिवसीय श्रीश्री- 108 अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन बसबुटिया ग्रामवासियों के सहयोग से हो रहा है। कीर्तन को लेकर गांव में भक्ति का माहौल है। लोग कीर्तन सुनने के लिए बसबुटिया सहित अन्य आसपास के गांव से आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।