Three Injured in Head-On Collision of Two Motorcycles in Madhpur भखराईन में दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग जख्मी, दो रेफर, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsThree Injured in Head-On Collision of Two Motorcycles in Madhpur

भखराईन में दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग जख्मी, दो रेफर

मधेपुर के भखराईन गांव में सोमवार देर शाम दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों में गोविंद सदाय, अशोक सदाय और सोनू मिश्रा शामिल हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गोविंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 15 April 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
भखराईन में दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग जख्मी, दो रेफर

मधेपुर,निज संवाददाता। मधेपुर थाने के भखराईन गांव में मुख्य सड़क पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में उस पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए। घटना मधेपुर से भेजा जाने वाली मुख्य सड़क पर भखराईन गांव के पास सोमवार देर शाम घटित हुई। जख्मियों में एक बाइक पर सवार भेजा थाने के रहुआ-संग्राम गांव का गोविंद सदाय (26) तथा अशोक सदाय (35) एवं दूसरे बाइक पर सवार सुपौल के करणपुर गांव का सोनू मिश्रा(45) बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मधेपुर थाना के 112 नंबर के वाहन के साथ एसआई रामजी सिंह पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसआई रामजी सिंह ने अस्पताल के एम्बुलेंस से तीनों जख्मियों को मधेपुर पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल में रात करीब आठ बजे में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ आर के रंजन ने गंभीर रूप से जख्मी रहुआ-संग्राम के गोविंद सदाय तथा अशोक सदाय का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। जबकि सुपौल करणपुर के सोनू मिश्रा का इलाज मधेपुर अस्पताल में हुआ। जानकारी के अनुसार, रहुआ-संग्राम गांव के दोनों व्यक्ति एक ही बाइक से मधेपुर से अपने गांव जा रहे थे। जबकि सुपौल करणपुर के सोनू मिश्रा भेजा की तरफ से मधेपुर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान भखराईन गांव के निकट दोनों बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। मधेपुर थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक थाना पर लाया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।