रालोद, भाजपा, सपा छोड़ ली बसपा की सदस्यता
Mathura News - राष्ट्रीय लोक दल, भाजपा और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सदस्यता ली। जिलाध्यक्ष नरेश सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों लोगों ने पूर्व एमएलसी नौशाद अली द्वारा सदस्यता ग्रहण...

राष्ट्रीय लोक दल, भाजपा एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बसपा में आस्था रखते हुए बसपा की सदस्याता ली है। बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष नरेश सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों लोगों को पूर्व एमएलसी व मंडल प्रभारी आगरा अलीगढ़-कानपुर नौशाद अली द्वारा सदस्यता ग्रहण कराई गई। सदस्यता ग्रहण करने वालों में शिवकुमार भरंगर, सोनू सिकरवार, शिवा भरंगर, सूरज रावत, सौरभ शर्मा, कन्हैया भरंगर, रणवीर जाटव, कपिल भरंगर, शिवराज भरंगर, राजकुमार भरंगर, मनोज भरंगर, बंटी पहलवान आदि लोगों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की। हर्ष व्यक्त करने वालों में आगरा मंडल प्रभारी देवी सिंह कुंतल, जिला प्रभारी हेमेंद्र कुमार, उदयवीर सिंह, उपाध्यक्ष नवल शर्मा, महासचिव पवन बघेल, कोषाध्यक्ष मोहम्मद उमर फारुकी, जिला कार्यकारिणी सदस्य मुख्तियार सिंह गौतम, जितेंद्र कर्दम आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।