MM Titans Wins MPL T20 Trophy After Defeating RPL in Final एमएमसी टाइटंस बना एमपीएल टी-20 का विजेता, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMM Titans Wins MPL T20 Trophy After Defeating RPL in Final

एमएमसी टाइटंस बना एमपीएल टी-20 का विजेता

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग टी-20 के फाइनल में एमएमसी टाइटंस ने आरपीएल को छह विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। एमसीए के अधिकारियों ने विजेता टीम को एक लाख और उपविजेता को पचास हजार का नगद पुरस्कार दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 16 April 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
एमएमसी टाइटंस बना एमपीएल टी-20 का विजेता

मुजफ्फरगनर। मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग टी-20 के फाइनल में पहुंची एमएमसी टाइटंस ने आरपीएल को भी पछाड़ते हुए एमपीएल की ट्राफी अपने नाम कर ली। मंगलवार को हुए फाइनल में आरपीएल टीम एमएमसी टाइटंस से छह विकेट से हार गई। उत्साह के साथ जिले में हुई पहली एमपीएल ट्राफी पर कब्जा करने वाले एमएमसी टीम खुशी से झूम उठे। एमसीए पदाधिकारियों व अतिथियों ने विजेता टीम को ट्राफी के साथ एक लाख का नगद इनाम और उपविजेता टीम को पचास हजार रुपए के नगद इनाम से सम्मानित किया। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे एमपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव, गवर्निंग काउंसिल उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन UP टी-20 के चेयरमैन डीएस चौहान, रियासत अली आदि ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद टास हुआ, आरपीएल राइडर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन दूसरे ही विकेट में उनके उप कप्तान विवेक आउट हो गए। आराध्या और विवेक ने पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ना शुरू किया। इसके बाद दीपक राणा ने आराध्य को भी पांच रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। निशांत ठाकुर 21, ऋतिक राणा ने 33, मुनीब के 33 रनों के बदौलत 20 ओवर में 147 रनों का लक्ष्य एमएमसी टाइटंस के सामने रखा। एमएमसी टाइटंस की शुरूआत अच्छी रही। ओपनिंग में ऋतिक अरोड़ा 15 और कार्तिकेय 11 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन मध्यम क्रम में पूरे टूर्नामेंट में शानदार बैटिंग कर रहे दीपक राणा और अनिक राणा ने परी को संभाला। दीपक राणा ने 36 और ओनिक राणा ने 27 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। आखिरी के और उसमें 21 गेंद पर 36 रन बनाकर ऋतिक वत्स ने खेल अपनी तरफ कर लिया। इसके बाद एमएमपी एमएमसी टाइटंस ने 6 विकेट से एमपीएल टी-20 मैच की ट्राफी अपने नाम कर ली। जीत के बाद मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन से चेयरमैन भीम कंसल, भूपेंद्र यादव, मनोज पुंडीर, संजय शर्मा, ओमदेव सिंह, रोहित चौधरी, विकास राठी, रोहन त्यागी आदि विजेता टीम को सम्मानित करने में साथ रहे।

-------

चौके व छक्कों पर लगे चीयर्स गर्ल के ठुमके

एमपीएल के फाइनल में मैदान में उतरी आरपीएल और एमएमसी टाइटंस के खिलाड़ियों में उत्साह भरने के लिए चीयर्स गर्ल भी मैदान में रही। दिल्ली से बुलाई गई चीयर्स गर्ल ने खिलाड़ियों के चौके-छक्कों पर नृत्य किया। आउट होने पर भी संगीत की धून के साथ ठमके लगाए। इस दौरान चीयर्स गर्ल के ठुमकने के साथ मैदान में दर्शकों के रूप में पहुंची मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज सहित शहर के दर्शकों में भी उत्साह भरा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।