मृतका की बेटी और दामाद पर तहरीर को लेकर टिकी निगाहें
Maharajganj News - निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर में सास और बहू के बीच गेहूं कटवाने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें बुजुर्ग महिला चंद्रावती की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बहू को हिरासत में...

निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर में रविवार को एक परिवार में सास और बहू के बीच खेत से गेहूं कटवाने की बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान बुजुर्ग महिला चंद्रावती की मौत हो गई थी। इस मामले में घटना के तीसरे दिन भी तहरीर न मिलने के कारण पुलिस कार्रवाई तक नहीं पहुंच पाई है। हालांकि शव के पोस्टमार्टम के बाद इसकी रिपोर्ट में हेड इंजरी से हुई मौत की बात सामने आ रही है। इस मामले में तहरीर को लेकर मृतका के बेटी और दामाद पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
ग्राम सिंहपुर डाड़े टोला निवासिनी चंद्रावती के पति की मौत सात वर्ष पहले हुई थी। उसके बाद उसके दोनों बेटों ने उसकी देखभाल करना बंद कर दिया। वह अपने बेटों रामा और उमेश से अलग रहती थी। उसे जीवन यापन के लिए बेटों ने 25 डिसमिल खेत दिया था। उसी खेत में उसने गेहूं की फसल लगाया था। आरोप है कि उसकी बहू ने सास के हिस्से के गेहूं को कटवा दिया और अपनी सास को खाने के लिए कुछ भी नहीं दिया।
इसी बात पर दोनों में विवाद हुआ और इस दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसकी बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस ने मृतका की बेटी और दामाद को बुलाया है और तहरीर का इंतजार कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।