इटावा में पुलिस ने 12 साल की किशोरी की शादी रुकवाई
Etawah-auraiya News - उत्तर प्रदेश के कोतवाली क्षेत्र में 12 वर्षीय किशोरी की शादी रुकवाने के लिए पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर टीम ने कार्रवाई की। किशोरी के पिता ने सूचना दी कि उसकी बेटी की शादी हो रही है। पुलिस ने दूल्हे और...

शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में 12 साल की किशोरी की शादी कराई जा रही थी। सूचना पर पहुंची चाइल्ड वेलफेयर टीम और पुलिस ने शादी को रुकवाया। बड़ी बहन किसी और युवक के साथ चली गई, परिवार वाले नाबालिग छोटी बेटी की शादी करा रहे थे। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे सहित पांच लोगों पर शांति भंग की कार्रवाई की है। मूल रूप से औरैया जनपद के रहने वाले परिवार शहर कोतवाली क्षेत्र में किराए पर रह रहा है। बड़ी बेटी की शादी औरैया में ही पहले से तय थी, लेकिन शादी से कुछ दिन पहले वह किसी युवक के चली गई। लोक लाज की वजह से परिजनों ने 12 वर्षीय छोटी बहन की शादी उसी युवक से कराने का निर्णय ले लिया। सोमवार देर रहा रिश्तेदार के घर शादी का आयोजन कराया जा रहा था। तभी डायल 112 पर किशोरी के पिता ने सूचना दी कि उसकी नाबालिग बेटी की शादी हो रही है, जिसकी उम्र 12 साल है। इस सूचना पर तुरंत पुलिस व चाइल्ड वेलफेयर टीम मौके पर पहुंची और शादी रुकवाई। दोनों पक्ष के लोगों को पुलिस थाने ले गई, किशोरी को देर रात वन स्टॉप सेंटर भिजवाया गया। किशोरी के माता-पिता को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पेश किया गया। कमेटी ने परिजनों को बाल विवाह से संबंधित कानूनों की जानकारी दी और स्पष्ट निर्देश दिया कि 18 साल से पहले उसकी शादी नहीं की जा सकती। परिवार ने इस बात का भरोसा दिलाया कि वे आगे से ऐसी कोई गलती नहीं करेंगे। इसके बाद कमेटी ने किशोरी को माता-पिता के साथ भेजने की अनुमति दी। सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा ने बताया कि दूल्हे और उसके पिता सहित पांच लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।