Police Intervenes to Prevent Child Marriage of 12-Year-Old Girl in Uttar Pradesh इटावा में पुलिस ने 12 साल की किशोरी की शादी रुकवाई, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsPolice Intervenes to Prevent Child Marriage of 12-Year-Old Girl in Uttar Pradesh

इटावा में पुलिस ने 12 साल की किशोरी की शादी रुकवाई

Etawah-auraiya News - उत्तर प्रदेश के कोतवाली क्षेत्र में 12 वर्षीय किशोरी की शादी रुकवाने के लिए पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर टीम ने कार्रवाई की। किशोरी के पिता ने सूचना दी कि उसकी बेटी की शादी हो रही है। पुलिस ने दूल्हे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 16 April 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में पुलिस ने 12 साल की किशोरी की शादी रुकवाई

शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में 12 साल की किशोरी की शादी कराई जा रही थी। सूचना पर पहुंची चाइल्ड वेलफेयर टीम और पुलिस ने शादी को रुकवाया। बड़ी बहन किसी और युवक के साथ चली गई, परिवार वाले नाबालिग छोटी बेटी की शादी करा रहे थे। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे सहित पांच लोगों पर शांति भंग की कार्रवाई की है। मूल रूप से औरैया जनपद के रहने वाले परिवार शहर कोतवाली क्षेत्र में किराए पर रह रहा है। बड़ी बेटी की शादी औरैया में ही पहले से तय थी, लेकिन शादी से कुछ दिन पहले वह किसी युवक के चली गई। लोक लाज की वजह से परिजनों ने 12 वर्षीय छोटी बहन की शादी उसी युवक से कराने का निर्णय ले लिया। सोमवार देर रहा रिश्तेदार के घर शादी का आयोजन कराया जा रहा था। तभी डायल 112 पर किशोरी के पिता ने सूचना दी कि उसकी नाबालिग बेटी की शादी हो रही है, जिसकी उम्र 12 साल है। इस सूचना पर तुरंत पुलिस व चाइल्ड वेलफेयर टीम मौके पर पहुंची और शादी रुकवाई। दोनों पक्ष के लोगों को पुलिस थाने ले गई, किशोरी को देर रात वन स्टॉप सेंटर भिजवाया गया। किशोरी के माता-पिता को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पेश किया गया। कमेटी ने परिजनों को बाल विवाह से संबंधित कानूनों की जानकारी दी और स्पष्ट निर्देश दिया कि 18 साल से पहले उसकी शादी नहीं की जा सकती। परिवार ने इस बात का भरोसा दिलाया कि वे आगे से ऐसी कोई गलती नहीं करेंगे। इसके बाद कमेटी ने किशोरी को माता-पिता के साथ भेजने की अनुमति दी। सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा ने बताया कि दूल्हे और उसके पिता सहित पांच लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।