रंजिश में रचा इश्क का ड्रामा, झूठा निकला आरोप
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। इश्कबाजी में दूसरे संप्रदाय के सिपाही के साथ आर्य समाज मंदिर में सात फेरे लेने के अलावा अपने धर्म के मुताबिक जिद कर निकाह करने वाली

इश्कबाजी में दूसरे संप्रदाय के सिपाही के साथ आर्य समाज मंदिर में सात फेरे लेने के अलावा अपने धर्म के मुताबिक जिद कर निकाह करने वाली युवती की शिकायत जांच में बेबुनियाद निकली है। पुरानी रंजिश का बदला लेने के इरादे से उसने साजिश के तहत झूठी शिकायत की थी। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस स्तर पर मामले में फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं, तीन दिन से चर्चाओं में छाई इस अनोखी शादी से जुड़ी एक ऑडियो रिकार्डिंग पुलिस अफसरों के मोबाइल तक जरूर पहुंची है, सीधे तौर पर रंगदारी से जुड़ रहे मामले की पुलिस अफसर गहनता से जांच करा रहे हैं। स्थानीय जोया पुलिस चौकी पर तैनात रहे सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाने के बाद उसके साथ में शादी करने वाली युवती ने सोमवार को डिडौली कोतवाली पहुंचकर जोया कस्बे के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के अलावा छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। लिहाजा, पुलिस गंभीरता से शिकायत की जांच-पड़ताल कर रही थी। मंगलवार को पुलिस ने युवक को बुलाकर पूछताछ की तो मामला दोनों परिवारों के बीच चल रही पुरानी रंजिश से जुड़ा निकला। खुलासा हुआ कि युवक और युवती आपस में करीबी रिश्तेदार हैं। युवती की ओर से आए दिन की जाने वाली झूठी शिकायतों से आजिज होकर बीते दिनों युवक ने मोहल्ले में अपने चाचा के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए थे, युवती को जिस पर एतराज था, तब भी उसने युवक के खिलाफ शिकायतें की थीं। सीओ सिटी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके आधार पर शिकायत झूठी प्रतीत हो रही है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। एक ऑडियो रिकार्डिंग में प्रकाश में आया है, जिसकी जांच कराई जा रही है।
ये है नाम बदलकर अनोखी शादी से जुड़ा पूरा मामला
अमरोहा। मूलरूप से मथुरा जिले का रहने वाला एक सिपाही 2024 में डिडौली कोतवाली की जोया चौकी पर तैनात था। सिपाही ने जोया रोड स्थित एक गांव निवासी दूसरे संपद्राय की छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था। वह जोया स्थित एक डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। रोजाना दोनों की मुलाकात होती थी। छात्रा का आरोप था कि सिपाही ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए थे। साथ ही सिपाही ने छात्रा के समुदाय से जुड़ी रस्मों को अपनाते हुए शादी करने की बात कही थी। लेकिन, बाद में सिपाही शादी करने के अपने वादे से पीछे हट गया था। नाराज छात्रा ने डिडौली कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। सिपाही पर दुष्कर्म करने का आरोप लगने के बाद तत्कालीन एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने मामले की जांच कराई थी। जांच में दोषी पाए जाने पर एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया था। जनवरी में बहाल होने के बाद से सिपाही पुलिस लाइन में तैनात है। हालांकि, बाद में सिपाही ने छात्रा के परिजनों को समझाकर कर शादी करने का वादा कर लिया था। दिसंबर 2024 में छात्रा ने शपथ पत्र देते हुए अपना नाम बदलकर प्रेमी सिपाही से हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। इसके बाद तीन दिन पूर्व सिपाही ने भी अपना नाम बदलकर जोया पहुंच प्रेमिका से पत्नी बन चुकी युवती के साथ निकाह कर लिया था इसी बीच शादी का कार्ड वायरल होने से मामले में बखेड़ा हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।