बच्चों को अग्नि से बचाव की दी गई जानकारी
बीहट के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असुरारी में अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों को अग्नि से बचाव, आग लगने की स्थिति में सावधानी और आग पर काबू पाने के...

बीहट। उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असुरारी ने बरौनी अग्निशमन केन्द्र की ओर से अग्निशमन सेवा सफ्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों को अग्नि से बचाव, आग लगने की स्थिति में बरती जानी वाली सावधानी व सतर्कता तथा आग पर काबू पाने के तरीके बताये गये। मॉकड्रिल के जरिये बच्चों को विभिन्न प्रकार के अग्निकांड की घटनाओं से निबटने की जानकारी दी गई। बच्चों को रेस्क्ूय मैथड के बारे में भी बतलाया गया। बरौनी अग्निशमन केन्द्र प्रभारी सत्यराज ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक बरौनी तथा बीहट नप क्षेत्रों में कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे। मौके पर राजू रंजन बोस समेत अन्य मौजूद थे। (नि.सं.)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।