Economic Assistance Provided to Disaster Victims in Shravasti Under Chief Minister s Fire Incident Relief Scheme 19 आपदा पीड़ितों को मिला सहायता राशि का चेक, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsEconomic Assistance Provided to Disaster Victims in Shravasti Under Chief Minister s Fire Incident Relief Scheme

19 आपदा पीड़ितों को मिला सहायता राशि का चेक

Shravasti News - मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के तहत श्रावस्ती में 19 आपदा पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी गई। चेक वितरण कार्यक्रम का आयोजन तहसील सभागार भिनगा में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीTue, 15 April 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
19 आपदा पीड़ितों को मिला सहायता राशि का चेक

श्रावस्ती, संवाददाता। मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के तहत आपदा पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी गई। जिसमें कुल 19 आपदा पीड़ितों को सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। सहायता राशि चेक वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को तहसील सभागार भिनगा में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व वर्तमान अध्यक्ष जिला पंचायत श्रावस्ती दद्दन मिश्रा रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि दद्दन मिश्रा, एसडीएम भिनगा, तहसीलदार समेत अन्य अधिकारियों ने 19 लोगों को सहायता राशि का चेक वितरित किया। जिसमें काकादार पुरवा निवासी जुगरा, मोहम्मदपुर कला निवासी सुधाकर, सिटकहवा निवासी पांचू, बकवा निवासी जफरुद्दीन, मोहम्मदपुर कला निवासी संतोष कुमार, माता प्रसाद, राज किशोर, अवधेश कुमार आदि आपदा पीड़ित शामिल रहे। दद्दन मिश्रा ने कहा कि अग्निकांड पीड़ितों के लिए सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जा रही है। जससे पीड़ितों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार किसान के हित में कई योजनाओं का संचालन कर रही है। जिससे किसान लाभांवित हो रहे हैं। इस मौके पर हरिहरपुररानी ब्लॉक प्रमुख सुभाष सत्या, वरिष्ठ भाजपा नेता रणवीर सिंह, कमलेश मिश्रा, पंकज कुमार, बलविंदर सिंह, प्रमोद कुमार, अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।