दशाश्मेध घाट पर दोनों पहर होगी सफाई, कर्मचारी तैनात
Prayagraj News - प्रयागराज के नवनिर्मित दशाश्वमेध घाट की सफाई पर ध्यान दिया गया। नगर आयुक्त ने घाट की व्यवस्था संभालने का निर्देश दिया। मेला प्राधिकरण ने सफाईकर्मियों की तैनाती की है, जो सुबह और शाम में नियमित सफाई...

प्रयागराज, संवाददाता। नवनिर्मित दशाश्वमेध घाट की बदहाली पर आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान की सार्थक मुहिम आखिरकार रंग ले आई। 14 अप्रैल के अंक में घाट के हालात पर ‘बोले प्रयागराज के तहत प्रकाशित खबर का मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने संज्ञान लिया और नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग को तत्काल प्रभाव से घाट की व्यवस्था संभालने का निर्देश दिया। मंगलवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण और नगर निगम प्रशासन ने घाट की सूरत को बदलने के लिए काम शुरू कर दिया।
मेला प्राधिकरण की ओर से घाट पर अब हमेशा के लिए सफाईकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। मेठ अजय के साथ कुल 12 सफाईकर्मी नियमित रूप से घाट की पूरी साफ-सफाई करेंगे। जिसका समय भी निर्धारित किया गया है। घाट की सफाई सुबह सात बजे से लेकर पूर्वाह्न 11 बजे तक और शाम को चार बजे से रात आठ बजे तक की जाएगी। इसके लिए 15 अप्रैल को बदहाल घाट की साफ-सफाई का अभियान युद्धस्तर पर शुरू किया गया। पहले दिन प्राधिकरण ने सुपरवाइजर अनूप की अगुवाई में कुल 36 सफाई कर्मियों को घाट की सफाई करने के लिए लगाया।
कर्मियों ने 110 मीटर लंबे घाट पर फैले कूड़ा कचरे को हटाकर उसे गाड़ी में भरा। घाट की सीढ़ियों से लेकर सभी चेजिंग रूम को व्यवस्थित तरीके से साफ किया गया। रूम को साफ सुथरा करने के बाद उसमें ब्लीचिंग पाउडर छिड़का गया। शाम को घाट के कूड़े को पन्नियों में भर भरकर कई गाड़ियों में रखा जा रहा था। निगम प्रशासन ने दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट पर ऊपर की ओर से एक मोबाइल टॉयलेट भी रखवा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।