महिलाओं पर बढ़ती सामंती हिंसा के खिलाफ निकाला गया न्याय मार्च
भागलपुर में भाकपा-माले और ऐपवा ने महिलाओं पर बढ़ती सामंती हिंसा के खिलाफ न्याय मार्च निकाला। इस मार्च की शुरुआत डॉ. अम्बेडकर की जयंती पर हुई, जिसमें कोमल, काजल और स्नेहा जैसे मामलों के लिए न्याय की...

महिलाओं पर बढ़ती सामंती हिंसा के खिलाफ निकाला गया न्याय मार्च भाकपा-माले व ऐपवा ने की कोमल, काजल ,स्नेहा के न्याय की मांग
भागलपुर , कार्यालय संवाददाता। दलितों, अतिपिछड़ों व वंचित समुदायों की महिलाओं पर बढ़ती सामंती हिंसा के खिलाफ राज्यव्यापी आह्वान पर भाकपा माले व ऐपवा ने भागलपुर स्टेशन चौक से न्याय मार्च निकाला। डॉ अम्बेडकर की जयंती पर शुरु किए गए संविधान - आजादी - न्याय सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाले गए इस मार्च की शुरुआत स्टेशन चौक स्थित बाबा साहेब की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने से हुई। नीतीश - भाजपा के शासन में गरीब - दलित, अतिपिछड़े वर्ग की महिलाओं के साथ लगाकर हो रही हत्या - बलात्कार - बर्बरता का विरोध करते और कोमल - काजल - स्नेहा आदि बेटियों के इंसाफ के लिए जोरदार नारों को बुलंद करते हुए मार्च मुख्य बाजार, खलीफाबाग चौक, भगतसिंह चौक के रास्ते घंटाघर चौक पहुंची और वहां पर सभा की गयी। सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले व ऐपवा नेताओं ने कहा कि हाल के समय में महिलाओं, खासकर छोटी बच्चियों के खिलाफ यौन हिंसा, हत्या, बलात्कार की घटनाओं में बाढ़-सी आ गई है। न्याय मार्च में भाकपा माले के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल, जिला कमिटी सदस्य व ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, नवगछिया प्रखंड सचिव गौरीशंकर राय, रंगरा प्रभारी पुरुषोत्तम दास, जिला कमिटी सदस्य रणधीर यादव, जगदीशपुर सचिव सिकंदर तांती, ऐपवा की जिला सचिव रेणु देवी, जिला उपाध्यक्ष मीरा देवी, भाकपा माले के नगर कमिटी सदस्य मनोज कृष्ण सहाय, दिनेश कापरी, शैलेन्द्र कुमार सिंह, विनय कुमार यादव, राधेश्याम रजक, बालेश्वर ठाकुर, रामलाल मंडल, घनश्याम मंडल, मुसाय मंडल, संतोष कुमार, निरंजन कुमार, पंकज कुमार सिंह व रामलखन मंडल आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।