सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली अल्ट्रासाउंड मशीन
Moradabad News - -विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने रतनपुर कला में किया उद्घाटन हाईलाइटर -30 से 40 हजार

विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर कला में नई अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन कर औपचारिक शुभारंभ किया। विधायक रामवीर सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा की विधायक बनते ही मैने सर्वप्रथम लखनऊ जाकर डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात कर कुंदरकी विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापना के लिए कहा था। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो रही है। अल्ट्रासाउंड सुविधा अब स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होने से गर्भवती महिलाओं समेत समस्त क्षेत्रवासियों को समय पर चिकित्सा परामर्श मिलेगा। इस सुविधा के शुरू होने से दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को अब बड़े अस्पतालों की दूरी और खर्च से राहत मिलेगी।
सरकार कर रही निरंतर प्रयास कर रही : रामवीर सिंह
कुंदरकी विधानसभा के विधायक रामवीर सिंह ने कहा कि सरकार कुंदरकी का विकास करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। यहां पर स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाएं ग्रामीण अंचलों तक सहजता से पहुंचे। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव बेलवाल, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौरभ रहे।
कुंदरकी क्षेत्र की रतनपुर कला बड़ी ग्राम पंचायत है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर कलां में अल्ट्रासाउंड मशीन एवं डेंटल विभाग का शुभारंभ किया गया, जिससे क्षेत्र 30 से 40 हजार लोगों इससे लाभ पहुंचेगा।
डॉ. शौरभ बतरिया, चिकित्सा प्रभारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।