बिना चीड़फाड़ बदला गया 70 वर्षीय मरीज का एऑर्टिक वॉल्व
पटना, प्रधान संवाददाता। फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पटना में हृदय रोग से पीड़ित 70 पटना, प्रधान संवाददाता। फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पटन

पटना, प्रधान संवाददाता। फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पटना में हृदय रोग से पीड़ित 70 वर्षीय मरीज का एरोटिक वॉल्व बिना ओपन हार्ट सर्जरी के सफलतापूर्वक बदला गया। मरीज को सांस फूलने और छाती में दर्द की शिकायत थी। वरीय हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बीबी भारती के नेतृत्व में ट्रांस एऑर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट (टीएवीआर) तकनीक से यह प्रक्रिया पूरी की गई। डॉ. बीबी.भारती ने बताया कि जांच में पता चला कि मरीज के हृदय के एरोटिक वॉल्व में सिकुड़न है। कोरोनरी आर्टरी डिजीज भी है और पंपिंग की क्षमता काफी कमजोर हो चुकी है। इस जटिल स्थिति में सामान्यत: ओपन हार्ट सर्जरी की जाती है, लेकिन यहां इलाज की शुरुआत एंजियोग्राफी से हुई। फिर एंजियोप्लास्टी की गई। उसके बाद नस के रास्ते नया वॉल्व लगाया गया। डॉ. बीबी भारती ने बताया कि पूरी प्रक्रिया करीब डेढ़ घंटे में पूरी हुई और इसमें छाती की कोई चीड़फाड़ नहीं की गई। मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रक्रिया में डॉ. मनमोहन, डॉ. सुशांत पाठक और डॉ. सरोज पांडेय की भी अहम भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।