ट्रक की से कुचलकर निजी सुरक्षा एजेंसी कर्मी की मौत
Sonbhadra News - रेणुकूट में एक निजी सुरक्षा एजेंसी के कर्मी हरदेव सिंह की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। वह बाजार जा रहे थे जब उनका स्कूटर एक अन्य वाहन से टकराया और ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...

रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। रेणुकूट स्थित मछली मंडी के निकट वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर मंगलवार की सुबह ट्रक से कुचलकर एक निजी सुरक्षा एजेंसी में तैनात कर्मी की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवा दिया। हिंडाल्को आवासी कालोनी में रहने वाले 55 वर्षीय हरदेव सिंह पुत्र स्व. सुरजीत सिंह, मूलनिवासी पश्चिम बंगाल के आसनसोल, नगर में निजी सुरक्षा एजेंसी में कार्य करते थे। वह अपने किसी घरेलू कार्य से बाजार जा रहे थे। इस बीच सड़क के किनारे खड़े एक स्कूटर से टकराकर गिर गए। इसी बीच वाराणसी की तरफ से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। साथ ही सड़क सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात बहाल कराते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया। उधर स्थानीय लोगों के ट्रक चालक को पकड़कर के पुलिस के हवाले कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।