नए सत्र में बच्चों के लिए मिलेगा स्कूलों में फर्नीचर
Bulandsehar News - -जिले के 1076 प्राथमिक स्कूलों में से अभी तक 307 स्कूलों में नहीं है फर्नीचर-जिले के 1076 प्राथमिक स्कूलों में से अभी तक 307 स्कूलों में नहीं है फर्नी

बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए मौजूदा सत्र में पूरा फर्नीचर मिल जाएगा। जिले में केवल 307 प्राथमिक स्कूल ऐसे रह गए हैं जिनमें फर्नीचर नहीं हैं। उच्च प्राथमिक व संविलियन स्कूलों में फर्नीचर शत-प्रतिशत पहुंच गया है। शेष बचे स्कूलों में इस साल में बच्चों को पूरा फर्नीचर मिल जाएगा। 222 स्कूलों में जल्द फर्नीचर आ जाएगा इसके लिए विभाग से प्रकि्रया चल रही है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को बैठने के लिए शासन स्तर से फर्नीचन की सुविधा कर दी गई है। पहले बच्चे नीचे बैठकर पढ़ाई करते थे मगर अब फर्नीचर सकूलों में पहुंच गया है। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि कई साल से स्कूलों में फर्नीचर भेजने की प्रकि्रया चल रही है। जिले में प्राथमिक के 1076 स्कूल हैं और इनमें से अभी 307 स्कूल ऐसे हैं जिनमें फर्नीचर नहीं हैं। इसके अलावा उच्च प्राथमिक व संविलियन के 767 स्कूलों में पूरा फर्नीचर लग गया है। उन्होंने बताया कि मौजूदा सत्र 2025-26 में जिले के शत-प्रतिशत स्कूलों में फर्नीचर पहुंचा दिया जाएगा। शासन स्तर से और स्कूलों में फर्नीचर खरीदने के लिए बजट जारी हो जाएगा।
----
नगर क्षेत्र में नपा ने लगवाया फर्नीचर
जिले में नगर क्षेत्र के सभी स्कूलों में नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों द्वारा फर्नीचर लगवाया गया है। इसमें बुलंदशहर, खुर्जा, डिबाई व जहांगीराबाद सहित अन्य नगर क्षेत्रों में नपा द्वारा बच्चों के लिए फर्नीचर लगवाया है। बीएसए ने बताया कि अब स्कूलों में फर्नीचर आने के बाद फिर काफी समय तक फर्नीचर की जरूरत नहीं होगी। हालांकि जो टूट-फूट होती है उसका स्कूलों से पूरा डाटा लिया जाता है फिर नए सिरे से फर्नीचर की डिमांड होती है। बच्चे अब डेस्क बैंच पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।