गंगासागर तालाब का सांसद और विधायक ने किया शिलान्यास
गंगासागर तालाब का सांसद और विधायक ने किया शिलान्यास गंगासागर तालाब का सांसद और विधायक ने किया शिलान्यास गंगासागर तालाब का सांसद और विधायक ने किया शिला

हंटरगंज, निजी प्रतिनिधि। हंटरगंज के मायापुर कला गांव में किसानों की मांग पर सांसद कालीचरण सिंह और विधायक जनार्दन पासवान की पहल के बाद 15 अप्रैल को गंगासागर तालाब का शिलान्यास किया गया। गंगासागर तालाब का निर्माण जल संसाधन लघु सिंचाई विभाग के द्वारा राज्य संपोषित योजना अंतर्गत कराया जा रहा है। गंगासागर तालाब के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए सांसद कालीचरण सिंह और विधायक जनार्दन पासवान के द्वारा योजना का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद कालीचरण सिंह ने कहा की क्षेत्र की हर एक समस्याओं से केंद्र सरकार को अवगत कराया जा रहा है। समस्याओं का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में होने वाले कई बड़े कार्यो की जानकारी भी लोगो को दिया। वहीं विधायक जनार्दन पासवान शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहें कि क्षेत्र के लोगों के सहयोग से क्षेत्र में विकास का कार्य किया जाएगा और क्षेत्र की तस्वीर को बदलने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में क्षेत्र के लोगों को विकास के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिला है। जिसका देन है कि क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हो सका।सांसद के द्वारा प्रखंड कार्यालय मैदान में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की भव्य प्रतिमा स्थापित किए जाने की घोषणा के बाद लोगों में काफी हर्ष है। प्रखंड कार्यालय मैदान में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा पर स्थानीय लोगों ने सांसद और विधायक के प्रति आभार प्रकट किया है। इस मौके पर प्रोफेसर जैनेंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार दास, जय हिंद पासवान, गुड्डू सिंह, राम बुझावन रजक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।