Electricity Department s Negligence Leads to Lineman s Death Family Protests for Justice बिजनौर: विद्युत करंट लगने से लाइनमैन की मौत, हंगामा, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsElectricity Department s Negligence Leads to Lineman s Death Family Protests for Justice

बिजनौर: विद्युत करंट लगने से लाइनमैन की मौत, हंगामा

Hapur News - बिजनौर: विद्युत करंट लगने से लाइनमैन की मौत, हंगामा विद्युत विभाग की लापरवाही

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 15 April 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
बिजनौर: विद्युत करंट लगने से लाइनमैन की मौत, हंगामा

विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते पोल पर कार्य करते लाइनमैन की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने मृतक का शव फीडर पर रख कर प्रदर्शन किया। मृतक की पत्नी को नौकरी देने, दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने व 50 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की।

थाना बढ़ापुर के गांव इनायतपुर निवासी कोमल पुत्र ओमप्रकाश 33 वर्ष पिछले लगभग 10 वर्षो से हरेवली बिजली घर पर संविदा लाइनमैन के पद पर तैनात था। शट डाउन लेने के बाद सोमवार की देर शाम वह और उसका साथी ऋषभ हरेवली परमावाला मार्ग खड़े विद्युत पोल पर तार जोड़ने के लिए गए थे। तार जोड़ने के लिए कोमल पोल पर चढ़ गया। अभी उसे कुछ देर ही पोल पर चढ़े हुए हुआ होगा कि अचानक बिना सूचना के बिजली घर से सप्लाई चालू कर दी गई। जिससे उसे जोरदार करंट लगा और वह नीचे आ गिरा। उसके साथी ने परिजनों सहित विभाग को घटना की सूचना दी।इस दौरान स्थानीय लोग गम्भीर घायल को पहले धामपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। जंहा से उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया। जिस पर परिजन उन्हें मुरादाबाद ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। विद्युत निगम की लापरवाही के चलते युवक की हुई मौत से गुस्साए परिजनों ने मंगलवार सुबह मृतक के शव को लेकर बिजली घर पहुंचे और प्रदर्शन किया। परिजनों ने मृतक की पत्नी ज्योति को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए मुआवजे की सहित घटना के जिम्मेदार दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। सूचना पर एसडीएम रीतू रानी, एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल, सीओ राजेश सोलंकी सहित एक्सईएन धामपुर मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से वार्ता की। एक्सईएन धामपुर ने परिजनों को मृतक के परिवार के एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी हेतु प्रस्ताव भेजने, घटना के लिये दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने सहित मृतक की पीएम रिपोर्ट के बाद साढ़े सात लाख रुपए आर्थिक मदद का भरोसा दिया। एसडीएम रीतू रानी ने मृतक के बच्चों को हर तीन महीने में 24 हजार रुपए की धनराशि देने की घोषणा की। मृतक के दो बेटियां और दो बेटे हैं। जिनमें से एक बेटा मात्र 15 दिन का है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की तहरीर परिजनों ने पुलिस को दे दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।