Expansion of Textile Industry in Muzaffarpur New Units Approved by BIADA बेला में लगेगी रेडिमेड कपड़े की दो बड़ी यूनिट, 53 हो जाएंगी फैक्ट्रियां, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsExpansion of Textile Industry in Muzaffarpur New Units Approved by BIADA

बेला में लगेगी रेडिमेड कपड़े की दो बड़ी यूनिट, 53 हो जाएंगी फैक्ट्रियां

हिन्दुस्तान विशेष : - दिल्ली की दो कंपनियां लगाएंगी मुजफ्फरपुर में एक-एक यूनिट - बियाडा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 15 April 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
बेला में लगेगी रेडिमेड कपड़े की दो बड़ी यूनिट, 53 हो जाएंगी फैक्ट्रियां

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में टेक्सटाइल उद्योग का लगातार विस्तार हो रहा है। इस क्रम में बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) ने दिल्ली की दो कंपनियों को एक-एक रेडीमेड कपड़े की बड़ी यूनिट लगाने की स्वीकृति दी है। साथ ही प्लग एडं प्ले शेड में इनके लिए 1.44 लाख वर्गफीट जमीन आवंटित कर दिया है। इसमें एक कंपनी बड़े, जबकि दूसरे बच्चों और महिलाओं के परिधान बनाएगी। बियाडा के मैनेजिंग डॉयरेक्टर कुंदन कुमार ने प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी की बैठक के बाद इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।

मालूम हो कि, वर्तमान में बेला स्थित टेक्सटाइल क्लस्टर में कपड़ा उत्पादन की 51 यूनिट संचालित हो रही है। इन दोनों को अनुमति मिलने से इसकी संख्या बढ़कर 53 हो जाएगी। वहीं, तीन ब्रांडेड कंपनियों की यूनिट में भी शीघ्र ही उत्पादन शुरू होने वाला है। तीनों कंपनियां फिलहाल ट्रायल शुरू कर चुकी है। यह कंपनी टी-शर्ट और जेन्ट्स वियर तैयार करती हैं।

दो से ढाई सौ लोगों को मिलेगा रोजगार:

दिल्ली के ओखला की टेक्सटाइल कंपनी को बियाडा ने 1,01,430 वर्गफीट जमीन का आवंटन किया है। यह कंपनी 46 साल पुरानी है। यह कंपनी सामान्य परिधान तैयार करेगी, जिसे बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के बाजार तक पहुंचाएगी। बेला में इसकी यूनिट शुरू होने से दो से ढाई सौ लोगों को सीधे रोजगार मिल सकेगा।

बिहार, झारखंड व दिल्ली तक जाएगा उत्पाद :

दूसरी कंपनी भी दिल्ली के नरेला की है। मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में बियाडा ने इसे 42,834 वर्गफीट जमीन का आवंटन किया है। बेला में इसकी यूनिट से 100 से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा। यह कंपनी महिला और बच्चों के लिए रेडीमेड कपड़े तैयार करेगी। यह बिहार, झारखंड, दिल्ली के बाजारों में अपना उत्पाद उतारेगी।

अंबुजा सीमेंट लिमिटेड ने बदला प्रोजेक्ट का नाम :

प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी ने अंबुजा सीमेंट लिमिटेड को प्रोजेक्ट का नाम बदलने की अनुमति दे दी है। अब यह अंबुजा कंक्रीट नार्थ प्राइवेट लिमिटेड के नाम से संचालित होगा। इसके अतिरिक्त बियाडा ने इस प्रोजेक्ट को दी गई जमीन में से 88,734 वर्गफीट जगह कम दिया है। पहले 12,48,430 वर्गफीट जमीन आवंटित थी। अब कंपनी को 11,58,696 वर्गफीट जमीन पर कार्य करना होगा। इसे लेकर बियाडा मोतीपुर के डीजीएम ने प्रस्ताव रखा था, जिसे कमेटी ने स्वीकृति दे दी है। मालूम हो कि, वर्ष 2023 में ही मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र के महवल में अंबुला सीमेंट को सीमेंट ग्राइंडिग यूनिट लगाने के लिए अनुमति दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।