Banka Village Theft Scorpio Car Stolen in Midnight Burglary बांका : ताला तोड़ चोर स्कॉर्पियो लेकर फरार, पुलिस कर रही जांच, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBanka Village Theft Scorpio Car Stolen in Midnight Burglary

बांका : ताला तोड़ चोर स्कॉर्पियो लेकर फरार, पुलिस कर रही जांच

बांका जिले के मकदुमा गांव में सोमवार रात चोरों ने एक घर से स्कॉर्पियो गाड़ी चुरा ली। घटना रात 2 से 3 बजे के बीच हुई, जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। परिजनों ने सुबह गेट खुला देखा और पुलिस को सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 15 April 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
बांका : ताला तोड़ चोर स्कॉर्पियो लेकर फरार, पुलिस कर रही जांच

बांका, हिटी। जिले के मकदुमा गांव में सोमवार देर रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने एक घर के मेन गेट का ताला तोड़कर वहां खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी चुरा ली और फरार हो गए। घटना रात के करीब 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे। सुबह जब परिजन जागे और गेट खुला देखा, तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। घर के मालिक ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि स्कॉर्पियो हाल ही में खरीदी गई थी और उसका उपयोग पारिवारिक कार्यों के लिए किया जाता था। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और वाहन की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जिले के सभी चेक पोस्ट्स को अलर्ट कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।