विद्या प्राप्ति का मूल उद्देश्य जीवन के मूल्यों का जानना : हेमचंद्र
Balia News - बलिया के नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर में माधव छात्रावास का प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि हेमचंद्र ने नूतन भवन का शिलापट्ट का अनावरण किया। प्रांत प्रचारक रमेश ने युवाओं को विदेशी...

बलिया, संवाददाता। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर के माधव छात्रावास का प्रवेशोत्सव कार्यक्रम सोमवार को हुआ। आचार्य श्रीनिवास व अजीत ने पूजन कराया। मुख्य अतिथि हेमचंद्र ने नूतन भवन के शिलापट्ट का अनावरण किया। मुख्य वक्ता प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि माधव सदाशिव राव गोलवलकर शक्तिशाली भारत की अवधारणा के अद्भुत व अनुपम संवाहक थे। युवाओं को विदेशी संस्कृति का अंधानुकरण नहीं करने के लिए भी प्रेरित करते थे।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र ने कहा कि विद्या प्राप्ति का मूल उद्देश्य जीवन के मूल उद्देश्य को जानना है। प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि यह भवन ईंट व सीमेंट से बना एक ढांचा नहीं बल्कि यह उन सपनों की बुनियाद है, जो हमारे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को ओर अग्रसर है। यह बच्चे अनुशासन, आत्मनिर्भरता, सहयोग और सामाजिक मूल्यों को सीखेंगे।
इस दौरान प्रांत मंत्री रामनाथ गुप्त, प्रदेश निरीक्षक राम सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष अक्षय कुमार ठाकुर, संभाग निरीक्षक कन्हैया चौबे आदि थे। प्रबंधक संजय कुमार कश्यप, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने सभी का स्वागत कियाा। प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार तिवारी ने सबका आभार जताया। संचालन आचार्य अरुण ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।