Midday Meal Crisis in Schools Due to Rice Shortage in Ghordasahan आवंटन के अभाव में बन्द होने के कगार पर है मध्याह्न भोजन, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMidday Meal Crisis in Schools Due to Rice Shortage in Ghordasahan

आवंटन के अभाव में बन्द होने के कगार पर है मध्याह्न भोजन

घोड़ासहन के वद्यिालयों में चावल की कमी के कारण मध्याह्न भोजन का नियमित संचालन संकट में है। एमडीएम प्रभारी ने बताया कि कुछ वद्यिालयों में चावल की कमी हो रही है, लेकिन नजदीकी वद्यिालयों से चावल लाकर काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 21 April 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
आवंटन के अभाव में बन्द होने के कगार पर है मध्याह्न भोजन

घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से प्रखंड के लिये चावल का आवंटन नहीं होने के कारण वद्यिालयों में मध्याह्न भोजन के नियमित संचालन पर संकट उत्पन्न हो गया है। एमडीएम प्रभारी मो.जाकिर हुसैन ने बताया कि फिलहाल प्राथमिक वद्यिालय गिधौना उर्दू सहित कुछ वद्यिालयों में चावल की कमी के कारण मध्याह्न भोजन प्रभावित हो रहा था लेकिन नजदीक के वद्यिालय से चावल लेे कर काम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वद्यिालयों के पास अधिकतम एक सप्ताह के लिए चावल का स्टॉक उपलब्ध है। दो चार दिन में चावल की आपू्त्तित नहीं हो पाने पर तकरीबन सभी स्कूलों में मध्याह्ल भोजन का संचालन बन्द हो जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।