Farmers Protest in Bhadiwa Against High-Tension Power Lines Endangering Lives बिजली के खंभा हटवाने को लेकर आठवें दिन भी धरना जारी, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsFarmers Protest in Bhadiwa Against High-Tension Power Lines Endangering Lives

बिजली के खंभा हटवाने को लेकर आठवें दिन भी धरना जारी

Bulandsehar News - गांव भादवा में भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के कार्यकर्ताओं ने पिछले आठ दिनों से धरना दिया है। उन्होंने कहा कि घरों के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन के कारण दो सदस्यों की मौत हो चुकी है। 10 अप्रैल को आई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 21 April 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
बिजली के खंभा हटवाने को लेकर आठवें दिन भी धरना जारी

घरों में लगे खंभों को हटवाने की मांग को लेकर गांव भादवा में पिछले आठ दिनों से भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं। इस मौके पर मौजूद संगठन के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि गांव में घरों के ऊपर से हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। जिस कारण एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो चुकी है। दस अप्रैल को आई आंधी से कई घरों पर बिजली के खंभे व तार टूट कर गिर गए, जिससे करंट आने का खतरा लगातार बना हुआ है। वहीं, पावर कारपोरेशन की ओर से घरों के अंदर बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं। विरोध करने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी गई है। इसके विरोध में संगठन की ओर से 13 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। इसमें गिरिराज सिंह, पवन, निहाल सिंह, मुकेश सिंह, मामराज, नानक चंद, रामवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।