बिजली के खंभा हटवाने को लेकर आठवें दिन भी धरना जारी
Bulandsehar News - गांव भादवा में भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के कार्यकर्ताओं ने पिछले आठ दिनों से धरना दिया है। उन्होंने कहा कि घरों के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन के कारण दो सदस्यों की मौत हो चुकी है। 10 अप्रैल को आई...

घरों में लगे खंभों को हटवाने की मांग को लेकर गांव भादवा में पिछले आठ दिनों से भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं। इस मौके पर मौजूद संगठन के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि गांव में घरों के ऊपर से हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। जिस कारण एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो चुकी है। दस अप्रैल को आई आंधी से कई घरों पर बिजली के खंभे व तार टूट कर गिर गए, जिससे करंट आने का खतरा लगातार बना हुआ है। वहीं, पावर कारपोरेशन की ओर से घरों के अंदर बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं। विरोध करने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी गई है। इसके विरोध में संगठन की ओर से 13 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। इसमें गिरिराज सिंह, पवन, निहाल सिंह, मुकेश सिंह, मामराज, नानक चंद, रामवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।