Young Eleven Cricket Academy Blue Defeats School of Cricket Club by 82 Runs in Motihari यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू विजयी, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsYoung Eleven Cricket Academy Blue Defeats School of Cricket Club by 82 Runs in Motihari

यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू विजयी

ईस्ट चम्पारण ड्ट्रिरक्टि क्रिकेट एसोसिएशन के तहत स्व. शशि राज उर्फ राजा स्मृति जिला क्रिकेट लीग में यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने स्कूल ऑफ क्रिकेट क्लब को 82 रन से हराया। यंग एलेवन ने 173 रन बनाए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 21 April 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू विजयी

मोतिहारी,नप्रि। ईस्ट चम्पारण ड्ट्रिरक्टि क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) के तत्वावधान में चल रहे स्व.शशि राज उर्फ राजा स्मृति जिला क्रिकेट लीग बी डिवीजन के मैच में यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने स्कूल ऑफ क्रिकेट क्लब को 82 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। इसीडीसीए सचिव रवि राज ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-2 पर टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने कुंज के 46 रन व ऋषि के 23 रन के बदौलत 173/8(28.5) स्कोर खड़ा किया। स्कूल ऑफ क्रिकेट क्लब के गेंदबाज रूपेश ने 3 विकेट व शिवम ने 2 विकेट लिया। जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट क्लब की टीम यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू के गेंदबाज आशीष के 4 विकेट व मनदीप के 3 विकेट के सामने 91/10 (21) के स्कोर पर ही सिमट गई। टीम की ओर से बल्लेबाज सद्धिार्थ ने 26 रन व नीरज ने 22 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी के स्पोर्ट्स के सौजन्य से मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले यंग एलेवन क्रिकेट एकेडमी ब्लू के गेंदबाज आशीष को दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका में इब्राहीम लोधी व शत्रुघन कुमार रहे। वहीं स्कोरर व कन्वेनर की भूमिका में क्रमशः महफूज व फैसल गनी रहे।

मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि 22 अप्रैल को ग्राउंड-2 पर द ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी अरेराज व नेक्स्ट जेनेरेशन क्रिकेट क्लब की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने होगी।

मौके पर बीसीए गवरनिंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम, इसीडीसीए सचिव रवि राज,संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,क्लब प्रतिनिधि अयाज अहमद, खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र कुमार सिंह व ब्यूटी कुमारी, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन व अमित कुमार गुड्डु,मो.तैयब,संत कुमार, रवि चुटुन,रामप्रकाश सन्हिा,संजय कुमार टुन्ना सहित अन्य की उपस्थिति रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।